दारू का ऑर्डर देनें से पहले अगर कोई दोस्त ऐसा कहे….
कि “मैं तो सिर्फ़ एक पेग लूंगा”…..
तो इसका सम्पूर्ण मतलब होता है….
मैं पियूँगा तो ज़रूर लेकिन…
पैसा नहीं दूंगा….!!!
कुछ लोगों की भेजी हुई दुख भरी,
शायरी पढ़ कर दिल करता है,
सारे काम धंधे छोड़ के,
पहले उनकी महबूबा ढूंढ के दे दें,
आफत मचा रखी है सालों ने!
कुछ दोस्त ऐसे है जो घर से बीवी की लात खाकर आते है ।
और दोस्तो से कहते फिरते है।
आज तो लेग पीस खाकर आया हूं !!!
“दोस्त” किसे कहते हैं????
लड़की के चक्कर में लड़के के साथ वो जो दूसरा लड़का बदनाम होता हैं…
बस उसी को “दोस्त” कहते हैं..!!
रोहन: यार, बादाम भिगोए थे याददाश्त बढ़ाने के लिए लेकिन…
सोहन: लेकिन क्या?
रोहन: अब याद नहीं आ रहा है कि रखे कहां थे।
लडकियां Red कलर की लिपस्टिक के
20 Shades में भी आसानी से अंतर बता सकती हैं,
और
लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और
गाली दे कर बोलेंगे….कौन लाया ये शैम्पू
झाग ही नहीं है साले में।
तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे ।
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।
देवी – मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी
माँगो जो तुम्हे माँगना है ।
पहला – मुझे गोरा कर दो ।
वो गोरा हो गया ।
दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो ।
वो भी गोरा हो गया ।
तीसरा – जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो ।
Moral– हर एक फ्रेंड कमीना होता है ।……
हद हो गयी यार,
अब तो दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो
वो बोला…
दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर…
सेब के बदले सिगरेट.और दारू ले आते !!
मेरा एक जिगरी दोस्त रोज़ मेरी कमियां निकालता था।
कल भाभी जी के साथ बाज़ार में मिल गया।
मैंने भी पूछ लिया “ये कौन हैं ?
भाभी जी क्या, मायके गई हैं ?”
पूरी खुन्नस निकाल ली।
कलेजे को ठंडक पड़ गयी।।
मैंने अपने दोस्त को फ़ोन किया और पूछा
तेरी शादी की सालगिरह कब है..??
उसने कहा : - बर्तन ही मांज रहा हूँ,
लोटे पर तारीख़ लिखी है, देख कर बताता हूँ..