सबसे ज्यादा तो केजरीवाल पर वो लोग ख़ार खाये बैठे हैं...

जिनका नाम भी अरविंद है....

बेचारे अपना नाम बोल ही पाते है...

सामने वाला फ़ोन काट देता है.

आज का सुविचार
गरीबों की हाय और पत्नियों से राय कभी नहीं लेनी चाहिए।
चाणक्य के ममियाँ ससुर


ऑटो ड्रायवर की सीट के पीछे बहुत ही मस्त लाइन लिखी थी
..!!कपल्स के लिए –
.भारत की संस्कृति में सब कुछ बिकता है..इज्जत से बैठिए आईने में सब कुछ दिखता है.!!

कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ,
बस बेज्जती हो जाती है

मां (बेटे से): इतनी देर से आ रहा है! कहां गया था?
बेटा: फिल्म देखने।
मां: कौन सी?
बेटा: मां की ममता।
मां: जा बेटा, ऊपर जा.नई फिल्म लगी है, वह भी देख ले!
बेटा: कौन सी?....
मां: बाप का कहर!

फूटाराम : "मेरी डिक्शनरी में IMPOSSIBLE नाम का शब्द ही नहीं है ।"
टूटा राम : अब बोलने से क्या फायदा,जब खरीदी थी तभी चेक करनी थी।

Haridwar Tourism...की खतरनाक ऐडवरटाइज..!
इससे पहले की कोई आपको लाये मटकी में डाल के..!!
कुछ दिन तो गुजारिये.. हरिद्वार में ...!!

अकबर : चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?
बीरबल : जहांपना...दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है...ओर
वो भी औरत के हाथो

हर शादी मे भरपेट खाना खाने के बाद उसमे खोट निकालने वाले को ,,,,
गांव का छोटा मोटा केजरीवाल माना जाता हे

माता पिता के बाद सबसे ज्यादा प्रेरणा कौन देता है....
बस कंडक्टर......' चलिए-चलिए, आगे बढिए-आगे बढिए, आगे
बढ़ते रहिये...

जनसंख्या नियत्रणं का बिहारी तरीका
हम दो हमारे दो
उसके बाद जितने हो राजस्थान भेज दो
पानी पतासे बेचेगे .

अगर लोगो के दिल में...जिन्दा रहना है....
तो लोगो से पैसे उधार लो

पापा : बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा : नहीं।.
पापा : आजकल तो सबकी होती है।थोड़ा सोशल बनो।
बेटा (शरमा के) : वैसे एक है.....
पापा (चप्पल से पीटते हुए) : Kamine..तभी फेल होता है हर बार।

कुछ लड़के पैन्ट इतनी नीचे पहनते है कि पैन्ट बोलता है,
"साले या तो पहन ले या उतार दे तेरे चक्कर में , मैं बदनाम हो रहा हू कि कैसा पैन्ट है

दो काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे...
एक ने दूसरे से पूछा... Hit या चप्पल??
🐾
दूसरे ने जवाब दिया....नही यार, ये लडकियाँ भी देख देख कर इतना चिल्लाती हैं,कि हार्ट अटैक आ गया..

आदमी मछर से :- "दिन में क्यों काट रहे हो
मच्चर :- "ओवरटाइम कर रहा हु साहब माँ -बाप बीमार है ...घर में जवान बहन है और लड़केवालों ने
दहेज़ में 1 लीटर खून माँगा है