एक अमेरिकी ने एक भारतीय बच्चे से पूछा: तुम कितने साल के हो?

बच्चे ने जवाब दिया: घर पर 14, स्कूल में 12, बस में 10, ट्रेन में 7,

और...

फेसबुक पर 18...!!!

लड़कों के लिए बड़े काम का फेसबुक मंत्र:

लड़की के फोटो पर कभी लाइक या कॉमेंट न करें, वरना 3 महीने तक नोटिफिकेशन ही आते रहेंगे...!!!

चिंटू (लड़की से):- आप कहां रहती हैं?

लड़की:- एमजी रोड।

चिंटू:- इतनी खूबसूरत होकर भी आप रोड पर रहती हैं। मेरे घर चलिए...!!!

कितना अजीब होगा अगर...

शाहिद कपूर कैब से उतरें और उनके पास 1 रुपया छुट्टा न हो,

फिर कैब वाला उनसे कहे...

करीना पसंद है बॉस?...!!!

भक्त-

भगवान मैं पापी हूं!

मुझे दर्द दो,

दुख दो,

मुझे बर्बाद कर दो,

परेशानी दो,

मेरे पीछे भूत लगा दो!

भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना कि बीवी चाहिए !

साली जीजा जी 500 रुपये दे दो

अगले हफ्ते दे दूंगी

जीजा तू 500 नहीं 1000 रुपए ले ले पर अभी दे दे।

अर्ज़ किया है:

खुदा बचाये हमें इन हसीनों से,

खुदा बचाये हमें इन हसीनो से,

लेकिन इन हसीनों को कौन बचाये, हम जैसे कमीनो से।

लालू क्लिंटन के पास अंग्रेजी सीखने गए।

महीने भर बाद राबड़ी ने फोन किया।

राबड़ी- हेलो, कौन?

उधर से आवाज आई- हम क्लिंटनवा बोलत हैं,

कहत कछु काम धाम बा..?

पप्पू : मम्मी कल पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर…..

मम्मी : अभी नहीं बेटा..जब रात को जब पापा आयें तो फिर बताना….पापा के आते ही…

मम्मी : हाँ बेटा अब बताओ कि क्या हुआ?..

पप्पू : पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर जो शर्मा अंकल आप के साथ करतेहैं… वो कर रहे थे

लड़की मन्दिर में प्रसाद लेकर पंडित के पैर छूकर बोली~ बाबा कोई ज्ञान की बात बताओ...?

.

.

.

.

.

.

पंडित~ बेटी ब्रा पहना करो.

उनकी गली से गुज़रे, तो चौबारा नज़र आया;

..... उनकी गली से गुज़रे, तो चौबारा नज़र आया;

......उसकी माँ बाहर आ कर बोली:सिर फाड़ दूंगी , जो दोबारा नज़र आया!

बचपन म सोचया करदे के भगवान ने

गुट्ठा सिर्फ चुसन खातर दिया और चिडान खातर बनाया है,

साला का….. इब बेरा पट्या है कि….

गुट्ठा तो भगवान ने तो यो Whatsapp चलान खातर बनाया है ।।

पुलिस: ओये तन्ने पपीते बेचन आली क(Kiss) कयाते करया ?

,

,

Santa: सर, में भी के करता वो इतनी देर ते ,

मेरे घर के बाहर चिल्लान लागरी थी

.

.

पप्पी-ते ले लो,

पप्पी-ते ले लो….

प्रश्न- खौफ किसे कहते हैं?

उत्तर- केजरीवाल अभी तक योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला …

क्योंकि मोदी और योगी में फर्क है:-

मोदी- पहले मुलाकात फिर बात और फिर लात।

योगी- पहले लात फिर लात और फिर लाते लात…

कलयुग का सबसे बडा झूठ:-

,

,

,

“अभी आया 5मिनट में ,,,

रास्ते में हूँ”

गब्बर सिंग के पैदा होते ही उसकी माँ ने

बहुत मारा ..

.

लोगो ने पुछा क्यो मार रही हो …??

.

.

.

माँ बोली — कमीना पूछ रहा है,”कितने

आदमी थे ..?

ट्रैन में बैठी एक लड़की की टीशर्ट पर गाड़ी बनी थी|

लड़की के पास बैठा बच्चा उस गाड़ी को ध्यान से देख रहा था|

लड़की बच्चे से हसकर बोली – गाड़ी चलानी हैं क्या तुमको ?

बच्चा – नहीं गाड़ी नहीं चलानी,

केवल हॉर्न बजाना हैं|

भरे बाजार में तेज रफ़्तार से BIKE चलाने वाले ख़ुद को

“HERO” समझते हैं, लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि..

.

उस समय पैदल चलने वाले लोग उनकी माँ-बहनों को

कितना याद करते हैं।।

विराट की शादी में

मात्र 50 मेहमान….

इतने तो

हमारे यहां की शादियों में

रूठे रहते हैं…

बाबु – के चाल रया स रै ?

me – #fogg..

2 रैपटे 4 लात 6 घुसंड

बाबु – के चाल रया स रै ?

me – गेहुआं म्ह पानी

तुम इश्क़ करो

और दर्द ना हो,

मतलब दिसंबर की रात हो

और सर्द ना हो..!

एक बस में एक नवयुवती शिक्षिका को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया और वो उठकर बोला - मेडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये।

मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया।

"भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...!"

यह कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा की गोदी में बैठ गया।

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पार लिखा था, कृपया शोर ना करे.. किसी ने उसके नीचे लिख दिया, “वरना हम जाग जायेंगे…”

Gyan

अर्ज है: रोज रोज वजन नापकर क्या करना है, एक दिन तो सबने मरना है, चार दिन की है जिंदगी, खा लो जी भर के, अगला जन्म फिर ३ किलो से शुरू करना है…

इस मतलबी दुनिया में, एक पान वाला ही है, जो पूछ कर चुना लगाता है…

एक आदर्श पत्नी जो, बर्तन, कपडे, झाड़ू, पोछा, कहने का मतलब, घर के सभी काम, करने में पति की मदद करे…!

पप्पू: पापा बुलेट दिला दो,

बाप: पड़ोसन की लड़की को देख बस से जाती है..s

पप्पू: यही तो देखा नहीं जाता…!

राजनीती को समर्पित!

एक कहावत है, पाँचो उंगलिया बराबर नहीं होती..

पर एक सच और है, खाते समय सब एक हो जाती है…!!!

घर समय से पहुँचो, तो खाना गर्म और घरवाली ठंडी मिलेगी..

और

देर से पहुँचो, तो खाना ठंडा और घरवाली गर्म!

वाह प्रभु, अजब तेरी लीला है,

चूहा बिल्ली से डरता है, बिल्ली कुत्ते से डरती है, कुत्ता आदमी से डरता है,

आदमी बीवी से डरता है और बीवी चूहे से डरती है…

अगर आप toothpaste की ad को ध्यान से देखे तो आप

हर dentist के गले मे एक stethoscope पाएंगे ....

दुनिया का एक ऐसा dentist बता दो जो stethoscope से दातों की धड़कन सुनता हो !!

पैसे से तो सिर्फ किताबे खरीदी जा सकती है,

ज्ञान to mujhsee ही मिलेगा....!!!!!!!!!!!

भोलू: पापा मुझे स्कुल छोड़ने आप क्यों आते हो? मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है, पापा: बस इसीलिए बेटा…

जब घर में बच्चा पैदा होता है, माँ – इसकी नाक तो मुझ पर गयी है,

बाप – इसकी आँखे मुझ पर गयी है, चाचा – इसके बाल मुझ पर गए है, मां – इसकी स्माइल मुझ पर गयी है, और वही बच्चा जवान होकर जब लड़की छेड़ता है, तो

सब बोलते है, पता नहीं हरामखोर किस पर गया है…

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले..

वक्त आने पर, आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है!

खैरियत पूछने का जमाना गया साहिब, आदमी ऑनलाइन दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक है.. भगवान हम सबको ऑनलाइन रखे…

इसे पढ़ना मना है:- खतरा!!

जहाँ लिखा होता है “पार्किंग करना मना है” लोग वहाँ पे पार्किंग करते है!

जहाँ लिखा होता है “यहाँ थूकना मना है” लोग वहीं थुंकते है!

जहाँ लिखा होता है “यहाँ कचरा फेंकना मना है” लोग वहीं कचरा फेकते है!

जाने क्यों लोग ना कहो वहीं काम करते है?

अब, आप खुद को ही ले लो, सबसे ऊपर लिखा था “इसे पढ़ना मना है” लेकिन फिर भी जनाब पढ़ेंगे जरूर…

हँसी के लिए गम कुर्बान, खुशी के लिए आँसू कुर्बान, दोस्त के लिए जान भी कुर्बान, और, अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाये तो, साला दोस्त भी कुर्बान…

अगर कोई गलती हो गयी हो, तो घर आकर, चार पांच जुते मार लिया करो, हरामखोरो.. पर लडकी के नाम से Fake ID, बनाकर मेरी भावनाओंसे, मत खेला करो…

आजकल दो चीज सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती है.. एक तो जंगल में घुमता सफेद हाथी..! और, दुसरा बिना अफेयर वाला जीवन साथी..!!

Gyan

२ Week से ज्यादा खासी TB बन जाती है.. अगर टाइम पे Girlfriend ना चेंज करो तो वो बीबी बन जाती है…

Shopping Online Is Like, अपने आपको सरप्राइज देना.. (पता नहीं जो मंगवाया है वह निकलेगा या नहीं…)

भाईसाहब आजकल की जनरेशन

की Contact लिस्ट देखकर डर ही लगता है…

‘Mummy New’, ‘Papa 2’ यह क्या है भाई?

सावधान इंडिया!

मेरे हिसाब से दुनिया मे, सतर्क इन्सान वही है,

जो टॉयलेट मे बैठने से पहले, पानी का नल चला कर देख ले,

की, पानी आ रहा है की नही…

Girl To Boy:- अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी हो.. Boy To Girl:- इसीलिए इतनी देर से सोच रहा हूँ के, मेरे पास भैस क्यों खड़ी है…! ☺ ☺ ☺

प्यार को मत छुपाओ उसे जरुरत है जताने की, अपनी प्रतिभाओं को मत छुपाओ उन्हें जरुरत है बढ़ाने की, अब और Perfume मत लगाओ तुम्हे जरुरत है नहाने की… ☺ ☺ ☺

तु चाँद मांग में चाँद दे दूँ, तु रात मांग में रात दे दूँ, तु दिल मांग में दिल दे दूँ, तु प्यार मांग, क्या यार… भिक मांगने की भी एक Limit होती है!! ☺ ☺ ☺

तुम क्या जानो गम क्या होता है? तुम क्या जानो गम किसे कहते है? तुम क्या जानो गम क्या चीज होती है? तुमने तो हमेशा Fevicol Use किया है!

दिल की बात दिल में मत रखना, जो पसंद हो उसे ILU कहना, अगर वो गुस्से में आ जाये तो डरना मत, राखी निकालना और कहना, प्यारी बहना मिलती रहना…

इतनी हसीन है आप, खुद को दुनिया की नजरों से बचाया करो! आखो में काजल लगाना काफी नहीं! गले में लिंबु-मिर्ची भी लटकाया करो…!

दिल में बसी है दोस्ती तेरी, आँखों में बसी है तस्वीर तेरी, जब भी आती है याद तेरी, हम देखते है, “Tom & Jerry..!”

जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से, तो हम मदहोश हो गए..

पर जब पता चला की नजर ही तिरछी है, तो हम बेहोश हो गए!!!