एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था.

मालिक बहुत बीमार था,

मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी.

पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है

मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं….

इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये…

मुर्गा बोला : बहन जी….

एक बार ‘पेरासीटामोल’ दे कर भी देख लो.

भोलापन तो देखिए …

एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी.

वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि

वहां एक आदमी की दोनों टांगें

टूटी हुई हैं.

तो वो उसको देखकर बोला कि –

आपकी दो पत्नियां हैं क्या?

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में

बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?

डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का

मौका दीजिए!

नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है

फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?

डॉक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook

न चला सके और इसकी आंखों को आराम मिले...

डॉक्टर (मरीज से): जानते हो मैं बचपन में मेरा सपना था

कि मैं बड़ा होकर डाकू बन सकूं.

मरीज ( बिल देखते हुए): बहुत खुशकिस्मत हैं आप,

वरना आज-कल किसके सपने पूरे होते हैं.

एक बेचारा पति डेंटिस्ट के पास अपने टूटे हुए दांत को लेकर गया.

डेंटिस्ट: ये 2 दांत कैसे टूट गए?

पति: पत्नी की कड़क रोटी खाकर.

डेंटिस्ट: इतनी कड़क रोटी खाने से अच्छा मना क्यों नहीं किया ?

पति: मना ही तो किया था साहब ...तभी टूटे हैं.

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?

पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.

डॉक्टर- तो इससे क्या हुआ?

पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया है.

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?

बब्लू- टीचर के लिए.

डॉक्टर- पर क्यों?

बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

आंटी डॉक्टर के पास गयीं

आंटी – मेरे घुटने में बहुत दर्द है

डॉक्टर – आपका वजन कितना है ?

आंटी – चश्मा लगा के तो 83 किलो है

डॉक्टर – और बिना चश्मे के ?

आंटी – बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं

आंख का डॉक्टर :

(लेडी पेशेंट की आँखें चेक करते हुए)

डॉक्टर :

मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो.

लेडी : लेकिन क्यों ?

डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की डॉक्टर के पास जाकर बोली...

लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है.

डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा.

लड़की- एक्स रे में क्या होता है?

डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है...

लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.

डॉक्टर बेहोश...

एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया,

ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,

कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे!

रमेश डॉक्टर के पास गया...

रमेश- डॉक्टर साहब एक समस्या है।

डॉक्टर- क्या परेशानी है?

रमेश- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।

डॉक्टर- ऐसा कब होता है?

रमेश- फोन पर बात करते वक्त।

डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

मरीज - डॉक्टर यह मेरा पहला ऑपरेशन है थोड़ा ध्यान से करना

डॉक्टर - डरो मत, यह मेरा भी पहला ऑपरेशन है.

डॉक्टर- शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.

शराबी- ठेके तक तो पैदल ही जाता हूं.

गोलू एक नर्स के प्यार में गिर गया...

बहुत सोचने के बाद उसने प्रपोज किया

और कहा- आई लव यू सिस्टर....

एक आदमी अपनी बीवी को लेकर घबराया हुआ डॉक्टर की क्लिनिक पर आया और डॉक्टर को हाथ पकड़ कर साइड पर ले गया,

डॉक्टर :-क्या हुआ..?

आदमी :-डॉक्टर साहब, मेरी बीवी 8GB का memory card निगल गई है, तब से लगातार गाने गा रही है..! जल्दी से निकाल दीजिये..!

डॉक्टर:-कब से गाने गा रही है ?

आदमी:-गाने को गोली मारिये डॉक्टर साहब, मेरी तो ये सोच कर हालत ख़राब हो रही है, कि Video Folder पर पहुँचेगी तो क्या करेगी …!

मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।

डॉक्टर: शादी कर लो।

मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?

डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…….

बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी।

डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा

आपके कोई पुरानी बीमारी है, जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है…

मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है…

मरीज – पहले आप वादा करो कि हंसोगे नहीं…

डॉक्टर – Okay… Promise…

उसने डॉक्टर को अपनी टांगे दिखाई तो वो माचीस की तील्ली की तरह एकदम पतली थी…

यह देखकर डॉक्टर को हंसी आ गयी… ?

मरीज – देखों आपने ना हंसने का वादा किया था….

डॉक्टर – ओह सोरी…. अब बताओ क्या हुआ है….

मरीज – डॉक्टर साहब…

यह सूज गयी है…

डॉक्टर – हा हा हा हा….

भाग साले…

तू यहाँ हंसाने के लिये ही आया है…

स्कूटी से गिरने के बाद पापा की परी दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पंहुची...और फिर...

डॉक्टर ने पूछा- आपको क्या हुआ है ?

लड़की- सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।

डॉक्टर- सब जगह। क्या मतलब ? जरा साफ-साफ बताइए।

लड़की अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।

फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।

फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दर्द है। प्लीज, कुछ कीजिए।

डॉक्टर- केवल उंगली टूटी है !!! पापा की परी...

एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-

डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !

डॉक्टर- क्या हुआ?

आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !

डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?

जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?

आदमी- गलती हो गई हुज़ूर

दरअसल मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी।

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर

औरतों को क्यों घूरते हो?

पप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है,

औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’

संता डॉक्टर से- मेरी पत्नी की याददाश्त निहायत

वाहियात है

डॉक्टर- हर बात भूल जाती है क्या?

संता- नहीं जी, हर बात याद रखती है

पप्पू , डॉक्टर से - क्या आप बिना दर्द किये भी दांत निकाल लेते हो ?

डॉक्टर - नहीं तो !

पप्पू - मैं निकाल लेता हूँ !

डॉक्टर - कैसे ?

पप्पू - ही ही ही ही ही ही हा हा हा

डॉक्टर साहब, आपने जो वज़न कम करने की दवा दी थी, उससे मुँह में छाले हो गए हैं...

डॉक्टर - तभी तो वज़न कम होगा मैडम...

ग्राहक ने दवा की दुकान से दवाई ली और पूछा - कितने रूपये हुए ?

दुकान वाला बोला - 50 रुपये।

ग्राहक ने थैले में हाथ डालकर 50 विक्स की गोली दी और बोला - "50 का छुट्टा नहीं है, रख लो"

दुकान वाला बौराया, बोला - "पैसे दो, विक्स नही ?"

ग्राहक बोला - "तीन महीने से जो पांच रुपये के छुट्टे नहीं हैं कहकर, विक्स दे रहे हो ना, वो सब जमा कर रखे थे।" चुपचाप रख लो, नहीं तो सूत देंगे...

एक ENT डॉक्टर ने एक गाँव में क्लीनिक खोला।

उसी गाँव के झोला छाप डॉक्टर अपने गाँव के मरीज़ों को समझा रहे थे ताकि उनका महत्व कम न हो... डॉक्टर बोले - "हमारे गाँव में एक नए डॉक्टर आ रहे हैं। हम तो समझदार थे जोकि 2 साल में ही पढ़ के आ गए।" मगर ये जो नए डाक्टर आए हैं, इन्हें सरकार ने 5 साल पढ़ाया। नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने फिर 3 साल और पढ़ाया। फिर भी जब नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने कहा - "तुम खाली नाक-कान-गला तक ही पढ़ लो बाकी तुम्हारे बस का नहीं है।"

रिश्ते और दोस्त ऐसे बनाये जो दिल कि बात को ऐसे समझ ले... . . . . .

जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझता है...

"दिल" का पहला ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर ज़ोर ज़ोर से हँसने लगा...

नर्स ने पूछा तो बोला - पहली बार मौक़ा मिला है "दिल" खोलकर हँसने का...

एक आदमी की तबियत खराब होने पर. डॉक्टर ने कहा - आप शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे।

थोड़ी देर बाद पत्नी को सोते हुए देखकर पति ने पूछा - तुम सो रही हो...?

पत्नी - क्या करूँ तुम्हे तो सुबह उठना नहीं है...

पर मुझे तो उठना है...

पत्नी : डॉक्टर ने मुझे आराम करने के लिए किसी ठंडे देश में जाने को कहा है। हम कहां जाएंगे?

पति : दूसरे डॉक्टर के पास।

डॉक्टर : मैं आपको गारंटी देता हूँ, ऑपरेशन के बाद आप घर चलकर जाओगे।

संता - मतलब मेरे पास रिक्शा के भी पैसे नहीं बचेंगे।

एक रशियन भारत आया।

आँखों के चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गया।

डॉक्टर ने बोर्ड के अक्षर दिखाकर पूछा - क्या तुम ये पढ़ सकते हो ?

CZWEXNOQSTAZKY रशियन बोला - पढ़ सकता हूँ ... ?

इसे तो मैं जानता भी हूँ... मेरी बुआ का बेटा है।

नर्सों की नियुक्ति के इंटरव्यू में पूछा गया-‘जुड़वां बच्चे किस वजह से पैदा होते हैं?

‘उसी वजह से, जिस से एक बच्चा पैदा होता है।’ एक उम्मीदवार ने उत्तर दिया

कोरोना को रोकने के लिए अपनी

आवाम में 5 करोड़ साबुन बांटेगा पाकिस्तान!!

मतलब अभी तक यह लोग साबुन से

हाथ नहीं धोते थे!!

डॉक्टर – रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए!

कल्लू शराबी- तो क्या मायके भेज दें!!

डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?

मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.

डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?

मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया

डॉक्टर- मैं जानता हूं... थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.

डॉक्टर - मरीज को 1 घंटे पहले लाते तो हम इसे बचा लेते...

सोनू- 10 मिनट पहले तो एक्सीडेंट हुआ,

1 घंटे पहले कैसे लाते...?

डॉक्टर - क्या बात है?

पिंटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है.

डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,

मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो.

पिंटू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.

डॉक्टर- आपकी सेहत खराब क्यों हो रही है?

क्या खा रहे हो आजकल?

मरीज- दिल्ली की हवा!

अस्पताल में नर्स की आंखों में आंखें डालकर रोमांटिक अंदाज में सोनू बोला...

सोनू- आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है

नर्स शर्माकर बोली- चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है

सोनू बेहोश!

चिंटू- हाथ में खुजली होने पर रुपये आते हैं?

मिंटू- अगर हाथ में खुजली हो तो समझ जाना कि खुजली की बीमारी हुई है, रुपये नहीं आते

उसके लिए कड़ी मेहनत का काम करना पड़ता है...

खुजाने से अगर रुपये आते तो भालू और बंदर सबसे ज्यादा रुपये वाले होते!

एक बार मिंटू डॉक्टर के पास गया

डॉक्टर- कौन सा ग्रुप है आपका?

मिंटू- जी नादां परिंदे

डॉक्टर- ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं 'व्हाटसएप के कीड़े'.

मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं

डॉक्टर- क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?

मरीज- हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

मरीज: डॉक्टर साहब मोटापे का कोई इलाज है क्या?

डॉक्टर: मोटापे का एक ही इलाज है

मरीज: क्या डॉक्टर?

डॉक्टर: तुम रोज एक रोटी खाओ

मरीज: ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?

ये सुनते ही डॉक्टर बेहोश!

सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए...

सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,

नर्स- मतलब

सुरेश - लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है...

इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की... नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है!

डॉक्टर - आपने आने में देर कर दी...

राजू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में)- क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास...?

डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो...!

एक महिला एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी.

वहां खड़े सज्जन को संदेह हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…

सज्जन व्यक्ति- बहन ये सांड है गाय नहीं. आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…

महिला- भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है..मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं… उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है…