गुरु जी - "पप्पू बताओ, अस्पताल में जो ➕ का निशान होता है,
उसका क्या मतलब है ?"
पप्पू - "जो खड़ा है, वह डॉक्टर और जो आड़ा है, वो मरीज़।"
गुरु जी बेहोश हैं।
रामू – मम्मी मैं टीवी देखते देखते होमवर्क कर लूं
मम्मी – हां बेटा देख ले बस टीवी चालू मत करना
मेहमान – और बताओ राजू बेटा आगे का क्या प्लान है
राजू – बस आपके जाते ही रसगुल्ला खाऊंगा वैसे भी रसमलाई और नमकीन तो आप छोड़ें ही नहीं
चिंटू– मां हमसे अब यह पढ़ाई नहीं होती है
मां – लगता है बेटा तुझ में विटामिन चप्पल की कमी हो गई है
मास्टर जी – खाना खाने से पहले सभी बच्चों कोअपने हाथ धोने चाहिए
राजू – लेकिन मैं तो खाना खाने के बाद हाथ धोता हूं
मास्टर जी – ऐसा क्यों राजू
राजू – ताकि मेरे मोबाइल पर दाग न पड़े
कछुआ क्यों धीमा चलता है?
क्योंकि वो कभी जल्दी में नहीं होता!
पप्पू: मैं कल से स्कूल नहीं आऊंगा मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है
पापा : क्यों ऐसा क्या हो गया
पप्पू : वह सारे सवालों का जवाब मुझसे पूछते हैं
कक्षा में
मास्टर जी – बताओ की कौन
ज्यादा श्रेष्ठ है ?
पत्नी या फिर बहन…?
लंकेश – पत्नी की बहन
मास्टर जी ने लंकेश को क्लास
मोनिटर बना दिया है!!
आज तो हद ही हो गई यारों, पूछना भी पाप है!!
आज सुबह एक बच्चे से ऐसे ही पूछ लिया स्कूल जा रहे हो क्या??
तो बच्चे से बड़ी विनम्रता से जवाब दिया
तुम्हारा बाप स्कूल ड्रेस पहनाकर तुम्हें हनीमून पर भेजता था क्या??
आजकल के बच्चों को सब याद रखने के लिए “बादाम” खाने के लिए दिया जाता है..!!
.
.
और हमारे टाइम पे “दो झापड़” में सब याद आ जाता था..!!
टीचर – जब बिजली कड़कती है तो,
चमक पहले दिखाई देती है और आवाज बाद में सुनाई देती है क्यों?
अपना कल्लू – क्योंकि सर हमारी आंखें आगे हैं और कान पीछे!!
एक बच्चे ने अपनी मां से कहा-
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा
की आप से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं??
मां ने दिल को छूने वाला जवाब दिया
और कहा –
बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ!!
Teacher: तुम परीक्षा में पास क्यों नहीं हुए?
Student: क्योंकि एग्जामिनर ने पास होने का मौका ही नहीं दिया!
कैमिस्ट्री की कक्षा में
टीचर ने रानी से पूछा
Nitrate क्या है ??
रानी sir, आप भी ना,
अब आप पूछ हि रहे हो तो
2500 रुपए प्रति नाइट के
अध्यापिका:बच्चो आज हम व्याकरण पढ़ेंगे, तो बताओ एक औरत एक खिड़की से झाक रही हैं, ये क्या हैं।
लंकेश-मैडम जी यह एक वचन हुआ।
अध्यापिका:अच्छा कल्लू, अब तुम बताओ की बहुत सी औरतें खिकड़िया से झाक रही हैं,
कल्लू :कुछ देर सोचने के बाद बोला, मैडम ये तो Red Light Area हैं।
मास्टर जी– सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
छात्र– किताब में.
मास्टर जी– कैसे?
छात्र– क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध...
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़
हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होती है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.
मास्टर जी – बताओ, कुतुबमीनार कहां है?
चिंटू – पता नहीं
मास्टर जी – फिर बेंच पर खड़े हो जाओ
चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है.
पूरे क्लास में छा गई शांति!
चिंटू ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा – पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पापा – वो कैसे?
चिंटू – क्योंकि, मैं फेल हो गया हूं अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी...
अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
एक छात्र ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं.
मास्टर जी- “खुशी का ठिकाना न रहा” कोई इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
चिंटू – खुशी घर वालों से छिपकर, हर रोज अपने दोस्त से मिलने जाती थी.
फिर एक दिन उसके पापा ने उसे देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया.
अब बेचारी “खुशी का ठिकाना न रहा”
यह जवाब सुनकर मास्टर जी अभी तक बेहोश ही हैं.
मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके...
भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.
साल में कितनी रात्रि होती हैं?
छात्र- 10 रात्रि
टीचर- 10 कैसे बताओ?
छात्र- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि
टीचर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है
पिंटू- रहने दो मैम, अगर ऐसा होता तो आप मेरी टीचर नहीं मेरी सास होती...
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
छात्र- सर, व्हाट्सएप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10...
टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर....
मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.
टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?... स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.
पिता- मैंने तुमको गीता दी थी, कुछ दिमाग मे घुसा या नहीं?
बेटा- हां पिताजी पढ़ ली और अब आप मरने के लिए तैयार हो जाओ!
बेटा पिता की कनपटी पर बंदूक रख देता है..
पिता- बेटा ये क्या कर रहे हो, मैं तुम्हारा बाप हूं
बेटा- पिताजी ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा ऐसा गीता में लिखा है!
पिता- बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा- पिताजी ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा ऐसा गीता में लिखा है!
पिता- बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा- पिताजी शरीर मरता है आत्मा कभी नहीं मरती
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा!
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ - 'मुंह में पानी आना...'
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया-
'मेरे मुंह में पानी आ गया…'
टीचर- गेट आउट!
टीचर- बिजली कहां से आती है?
छात्र- मामाजी के यहां से.
टीचर- वो कैसे?
छात्र- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी.
टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना
संजू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संजू- फटाफट
टीचर ने की संजू की जोरदार पिटाई!
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
मोहन - जेबरा
टीचर - वो कैसे?
मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न.
टीचर की बोलती हुई बंद!
टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
टप्पू- गुरुजी, संस्कृत तो छोड़िए किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते..
टीचर- बीरबल कौन था?
डब्बू- पता नहीं टीचर
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले
डब्बू- प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर- मुझे क्या पता?
डब्बू- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले!
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !!!
मम्मी- बेटा एग्जाम की सब तैयारी हो गई?
बेटा- हां मां, पेन, पेन्सिल, स्केल, इरेजर सब रख लिया बस पढ़ना बाकी है...
गोलू- आज के टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए?
छोटू- पापा जी, मोटू से 20 नंबर कम आए हैं.
पापा- अच्छा तो मोटू के कितने नंबर आए?
छोटू- 20 नंबर.
लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए...
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है...
लड़का- इलेक्ट्रिकल...
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...
टीचर- गप्पू खड़ा हो जा...मैं जो भी सवाल करूं, तू उत्तर देना फटाफट.
बच्चा- ठीक है मैडम.
टीचर- हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
बच्चा- फटाफट
सपना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची
अधिकारी- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
सपना- पति
अधिकारी-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी
टीचर ने छात्र से पूछा
एलोवीरा क्या होता है?
पिंटू- जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है,
तो कहता है ऐ लो वीरा
टीचर बेहोश...
टीचर- गप्पू तुमने आज फिर अपना होमवर्क नहीं किया, बोलों तुम्हें क्या सजा दूं?
गप्पू- टीचर वो मेरे बगल वाली लड़की ने भी होमवर्क नहीं किया है, हम दोनों को एक साथ बाथरुम में बंद कर दो!
मास्टर- महापुरुष क्या होता है?
संजू- सर जो पुरुष अपनी पत्नी और मां के बीच सामंजस्य बिठा लेता है
वही असल में महापुरुष होता है....
टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है?
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती.
बच्चा- दूध...
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है?
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़
टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर- बोर्ड में 55 लिखो
संजू- सर कैसे लिखते हैं
टीचर- पांच लिखें फिर उसके साइड में एक और 5 लिखें
संजू ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर- अबे क्या हुआ रुक क्यों गया?
संजू- सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नहीं आ रहा