पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो.

पप्पू की मां : क्यों?

पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है.

पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?

पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.

लड़की का बाप पप्पू से :- तुम कब से मेरी बेटी से प्यार करते हो?

पप्पू :- जी सर बस 6 महीने से ही,

लड़की का बाप :- मैं कैसे मान लूं,

पप्पू :- तो आप बस 3 महीने और रुक जाओं, फिर अपने आप पता लग जायेगा.

मैडम बताओ बच्चों :- अगर आप होते तो इनमे से क्या चुनते?

एक तरफ अक्ल दूसरी तरफ पैसा

पप्पू :- मैं तो पैसे उठाऊंगा,

मैडम :- मैं होती तो अक्ल चुनती? पप्पू :- जिसके पास जो नही होता हैं, वह इंसान वही चुनता है.

पप्पू अपने पापा से :- ये पुलिस वाले लोग जब अपनी लाठी चार्ज करते हैं,

तो बाद में इस लाठी को किससे चार्ज करते है,

यह सुनते ही घर में सन्नाटा पड़ गया.

टीचर- पप्पू, ये बताओ बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या अंतर होता है?

पप्पू- अगर कंडक्टर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा. लेकिन ड्राइवर सो जाए तो सबका टिकट कट जाएगा !!

पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?

गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।

पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?'

ये 100 फीसदी काम करता है...!

कॉलेज की गलियों में अजीब खेल होता है;

क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है;

नोट की जगह लव लैटर एक्सचेंज होता है;

इसीलिए तो पप्पू हर साल फेल होता है.

ज़मीदार: मेरी इतनी ज़मीन है कि मैं अपनी कार पर निकलूं तो

शाम तक आधी ज़मीन पर पहुंचता हूं.

पठान: हाथ मिलाओ,

हमारे पास भी पहले ऐसी ही ‘खटारा कार थी.

संता – “यार, जब तुझे गर्मी लगती है तो तू क्या करता है?”

बंता – “एसी के सामने बैठ जाता हूं … ”

संता – “और जब बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तब?”

बंता – “तब एसी को ऑन कर लेता हूं.

संता को फांसी की सजा सुनाई गई

जज ने पूछा – कोई आखिरी ख्वाहिश...

संता – हमारी जगह तुम लटक जाओ.

जेलर संता से – तुम किस अपराध के लिए जेल आए हो?

संता – क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था.

जेलर – किस बात का?

संता – नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए.

संता – यार कल रात घर देर से पहुंचा,

बेल बजाई पर बीवी ने गुस्से में

दरवाजा नहीं खोला.

पूरी रात सड़क पर गुजार दी

बंता – फिर सुबह बीवी ने दरवाजा

संता – नहीं यार, सुबह दारू उतरी

तो याद आया कि,

अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है

और चाबी तो जेब में ही थी.

संता – भाई 1 केला लेना हो

तो कितने का मिलेगा ?

केलेवाला – 10 रूपये का

संता – अरे! 4 रूपये में दे दे

केलेवाला – 4 रूपये में तो छिलका दूंगा तूझे

संता – अबे ये ले 6 रूपया, और सिर्फ केला दे दे,

छिलका तू रख ले.

संता को सपने में एक

लड़की ने चप्पल मारी,

2 दिन तक संता बैंक नहीं गया,

क्योंकि बैंक में लिखा था,

हम आपके सपनों को

हकीकत में बदलते हैं.”

संता को एक लावारिस बन्दर मिला

तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया.

इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर

ले जाओ.

संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप

पर खड़ा था.

इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, “इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए?

संता: कल गया था, खूब घूमे और

बड़ा मजा आया. आज कुतुब मीनार जा रहे हैं.

टीचर संता जब बिजली कड़कती है तो

चमक पहले दिखाई देती है और

आवाज बाद में सुनाई देती है, ऐसा क्यों?

छात्र बंता- क्योंकि हमारी आंखें आगे

हैं और कान पीछे...

संता कुछ सामान लेने मार्किट

जा रहा था,

रास्ते में कुछ दोस्तों

ने पकड़ लिया,

फिर सब जाम पीने बैठ गए,

संता- आज मेरी मां बहुत मारेगी,

माँ का फ़ोन आया,

मां – कमबख्त कहां है इतनी देर से

संता – मां 'जाम' में फंसा हूं.

संता- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा,

उसे मैं एक लाख रुपए दुंगा.

बंता- बोल,

क्या इच्छा है तेरी.

संता- मुझे दो लाख रुपए चाहिए.

संता ( अपनी मम्मी से ) : मां खुशखबरी है

हम दो से तीन हो गए है....

माँ : बधाई हो मेरे बेटे को,

क्या हुआ बेटा या बेटी.

संता ना ही बेटा हुआ है

और ना ही बेटी, मैंने अब

दूसरी शादी कर ली है

संता - भाई तू कभी स्कूल क्यों नहीं जाता है ?

बंता - अरे जाता हूं.

लेकिन लोग मुझे मारकर बाहर निकाल देते है

संता - क्यों भाई ?

कौन से स्कूल जाता है

बंता - कन्या पाठशाला.

सता ने बंता को थप्पड़ मारा

बंता- ये तुने मजाक में मारा या सीरियस मे...

संता- सीरियस में...

बंता- फिर ठीक है मजाक मुझे

बिल्कुल पसंद नहीं है.

पुलिस: आपको घर की तलाशी लेनी है.

संता- क्यों

पुलिस- खबर मिली है कि आपने एक खतरनाक

आतंकवादी को अपने घर में छिपा रखा है.

संता- खबर तो एकदम पक्की है इंस्पेक्टर साहब..

पर आजकल वो मायके गई हुई है.

संता एग्ज़ाम देने गया तो

अपने साथ प्लंबर को भी ले गया.

क्यों?

...क्योंकि उसे खबर मिली थी

कि पेपर लीक हो गया है!

संता ने रिक्शेवाले से पूछा- भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे?

रिक्शेवाला बोला-30 रुपये लगेंगे.

संता बोला- 15 रुपये ले लेना भाई.

रिक्शेवाला बोला- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा.

संता बोला- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हूं.

बॉस: कहां गए थे?

बंता: बाल कटवाने.

बॉस: ऑफिस के समय?

बंता: बाल बढ़े भी तो ऑफिस में ही थे.

बॉस: घर में भी तो बढ़ते हैं.

बंता: तो पूरे थोड़े ही कटवाए है.

संता काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूर कर देख रहा था.

उसकी पत्नी बोली: इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो?

संता: इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं.

संता- हे भगवान! 2-4 करोड़ रुपए दे दो...

ऊपर आकर वापस कर दूंगा.

भगवान- ऊपर आ कर ले जा,

पैसे तैयार हैं.

एक रात एक चोर संता के घर में

घुस गया. चोर ने संता से पूछा- सोना

कहां है.

संता- अरे भाई पूरा घर खाली पड़ा है

कहीं भी सोजा.

संता एक शादी में गया.

वहां वेटर खाने की प्लेट देते हुए माथे पर तिलक

लगा रहे थे. संता को बहुत अच्छा लगा.

संता- ये तो बहुत ही अच्छी परंपरा है.

वेटर- काहे की परंपरा भाई, लोग दोबारा प्लेट उठा लेते हैं.

800 रुपए प्लेट की कैटरिंग है. अब पहचान में आ जाएंगे.

संता- ये किस चीज का खेत है?

किसान- ये कपास का खेत है,

जिससे कपड़े बनाए जाते हैं.

संता- इसमें पजामे वाला खेत कौन-सा है?

किसान अब तक सदमे में है.

संता दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर

आती हैं, गहने देखती हैं लेकिन कुछ

लेती नहीं हैं?

कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते हैं.

बंता ने हजामत की दुकान खोली.

एक ग्राहक शेव कराने आया.

बंता ग्राहक से- मूंछ रखनी है?

ग्राहक- हां.

बंता ने ग्राहक की मूंछ काटकर उसके हाथ

में देते हुए कहा- लो रख लो, जहां रखनी है.

मां- 700 की किताबें लाई हूं तेरी कभी

खोलकर देखी है तूने...

संता- 20,000 का मोबाइल लिया है

कभी चैन से चलाने दिया है आपने.

'उड़ती हुई चप्पल आई मुंह पर.

संता- यार मैं जो भी काम करता हूं

मेरी बीवी बीच में आ जाती है.

बंता- तू ट्रक चलाकर देख शायद

तेरी किस्मत साथ दे.

संता और बंता ट्रेन में सफर कर रहे थे.

संता- Whatsapp इंसान को बहुत

आगे ले जाएगा.

बंता- वो कैसे....

संता- अब मुझे ही देख लीजिए,

दो स्टेशन पहले उतरना था.

भिखारी- भगवान के नाम पर

कुछ दे दे बाबा

संता- ये लो मेरी बी.कॉम की

डिग्री रख लो.

भिखारी- अबे रुलाएगा क्या.. तुझे चाहिए

तो मेरी बीटेक की भी रख ले.

एक सरदार दरवाजे पर बंदूक लिए खड़ा था.

उसकी बीवी ने पूछा- यहां क्यों खड़े हो.

सरदार बोला- शेर के शिकार पर जा रहा हूं.

बीवी- तो जाओ ना, खड़े क्यों हो.

सरदार- कैसे जाऊं, बाहर कुत्ता खड़ा है.

संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं

बंता – अबे तो डरता क्यों है?

संता – सब बोलते हैं दसवीं के एग्जाम ही

सबसे जरूरी हैं.

बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले

10वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है.

संता -तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?

बंता-बहुत बुरा...

संता- क्यों

बंता- क्योंकि सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.

संता – यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है

बंता – क्या है की शादी के बाद,

सारे गम पति के हो जाते है तो पत्नी बेगम हो जाती है.

संता (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?

बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर.

संता: क्या बात कर रहा है, सच में.

बंता: और नहीं तो क्या.

संता: फिर क्या बोली?

बंता: बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ,

पक्का अब नही मारुंगी.

संता (बंता से)-तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?

बंता-इसके तीन फायदे हैं-

1.खुद पर नजर रहती है.

2.साथ में रिविजन भी हो जाता है.

3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है.

संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया

संता – देख सूरज डूबा क्या ?

बंता – अभी नहीं

थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा

संता – देख डूबा के नहीं ?

बंता – नहीं डूबा

संता – लगता है, ये आज मुझे

साथ में ले के ही डूबेगा

संता-तुम क्यों रो रहे हो.

बंता-मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया हैं.

संता-क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?

बंता-नही

संता-तो तुम क्यों रो रहे हो?

बंता-मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है.

काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया,

घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया- जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,

पत्नी – ये तुमने कैसे जाना. संता – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया.”

पैसे वाला आदमी संता से: आज मेरे पास 14 कार, 18 दूकान, 4 बंगले हैं.... तुम्हारे पास क्या है?

गरीब आदमी: मेरे पास 1 बेटा है

जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है.

संता बहुत ही काला था. वह अपने ससुराल गया तो उसकी सास बोली- दामाद जी आप तो 1 महीना यहां

रुको दूध, दही खाओ. मौज करो आराम से

रहो यहां.

संता : अरे वाह सासु मां आज बड़ा प्यार

आ रहा है मुझ पे.

सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे.

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम

तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी.

एक दिन संता नए किराएदार को मकान दिखा रहा था.

संता – इसका किराया 700 रुपए होग.

किराएदार-ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं !

संता – तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो?

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,

तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?

संता- साहब,

मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.

जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,

ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.