टीचर- “मेरे पापा काम पर गए हैं. इसका Future Tense बताओ ?

स्टूडेंट- वो कल भी जायेंगे. किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए …

टीचर- अगर 50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है

तो 75 आदमियों को खिलाने के लिए कितनी दाल लगेगी.

बंटी- मैडम जी, दाल उतनी ही लगेगी बस पानी थोड़ा और डालना पड़ेगा.

आदमी-साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये मार्क्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?

अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है.

लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए खड़ा है,

पत्नी तेज आवाज में- सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.

फिर भयानक सन्नाटा.

अध्यापक- बताओ बच्चों...दिन में तारे किस समय दिखाई देते हैं ?

एक छात्र ने उत्तर दिया- जब तमाचे पड़ते हैं...

टीचर- बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क है?

स्टूडेंट- कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा,

ड्राइवर सोया तो, सबका टिकट कट जाएगा.

भाई- क्यों रो रही हो?

बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.

भाई- कितने नंबर आए हैं?

बहन- केवल 90%.

भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते है...

पापा- इतने कम मार्क्स देखकर तोदो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां, पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है
फिर बेटे की हुई जूते चप्पल से पिटाई.

चोलू- मम्मी, तुम्हें उस प्लेट की याद है, जिसकी तुम्हें हमेशा चिन्ता लगी रहती थी कि वह टूट जाए?
मम्मी- हां, क्यों?”
चोलू- तुम्हारी चिंता खत्म हो गई.

टीचर- ऐसा कौनसा कपड़ा है जो कभी सिल नहीं पाता?

शौंटी- रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला पैंट शर्ट का कपड़ा

इधर से उधर घूमता ही रहता है.

कभी सिल नहीं पाता.

टीचर- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है?

स्टूडेंट- सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है.

टीचर ने एक बच्चे की कॉपी पर नोट लिखकर भेजा.

कृपया अपने बच्चों को नहला कर भेजा करें,

बच्चे की मां ने जवाब मे लिखा- कृपया बच्चों को पढ़ाया करें

सूंघा न करें.

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है.

बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे.

पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?

बेटा- फेसबुक.

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?

पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?

शौंटी खड़े होकर बोला - सर, चप्पल.

फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की शौंटी की पिटाई.

मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?

रमेश - हां सर, किया है.

मास्टर जी - कौन सा?

रमेश - एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,

मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया.

जल्दी पहुंच गए.

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था.

टीटू ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुए भागा.

कल छुट्टी है रे! .. कल छुट्टी है.....

टीचर ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया- बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?

बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया- क्योंकि पूंछ बिल्ली की है.

मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?

मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?

बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी.

उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज में मूत आया.

टीचर- आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा ?

बच्चा- मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला...

टीचर- कभी किसी लड़की को प्रपोज किया है?

गटरू- नहीं सर, हम तो गणित के स्टूडेंट हैं.

टीचर- मतलब?

गटरू- मतलब हम प्रपोज नहीं सिर्फ सपोज करते हैं.

हमने सपोज किया है - माना कि वो मेरी है

परीक्षा में पूछा- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है?

मिंटू का जवाब- सौ फीसदी.

टीचर ने पूछा- सौ फीसदी, क्या मतलब?

मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.

टीचर- बताओ गोलू नक्शे में भारत कहां है?

गोलू- यहां है टीचर.

टीचर- सही है भोलू अब तुम ये बताओ भारत की खोज किसने की थी?

भोलू- गोलू ने.

साइंस टीचर- सो रहे हो क्या ?

मोटू- नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण(Gravity) के कारण सिर निचे झुक जा रहा है.

जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,

जो.बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर

उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,

उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे.

दादा- बेटा जा कहीं छुप जा तेरे टीचर आ रहे हैं.

केतन- नहीं दादा जी, आप छुप जाओ क्योंकि मैंने आपके मरने का बहाना बनाकर छुट्टी ली है.

इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा,

कैसा है ये कॉलेज?

चौकीदार- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है.

टिंकू- मर्द शादी के बाद भी स्टूडेंट ही रहता है.

पिंकू- वो कैसे?

टिंकू- बीवी को लगता है मां सीखा रही है,

और मां को लगता है बीवी सीखा रही है.

टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..

मन्टू- सर ..

'इश्क दी गली विच No entry'. टीचर बेहोश

टीचर- भारत में कुल 22546464372 लोग

आलसी हैं.

इनमें से कुछ तो इतने

आलसी हैं कि

उन्होंने अभी ऊपर लिखी संख्या भी

नहीं पढ़ी...

बस-बस, अब मत पढ़ों तुम सब की गिनती

इसमें हो गयी है.

बच्चें शॉक.

परीक्षा में

प्रश्न पूछा गया- “माल्यार्पण करने” का अर्थ बताओ ?

छात्र ने लिखा-

सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की

गाढ़ी कमाई माल्या को अर्पण

करने को ही माल्यार्पण कहते हैं.

बच्चा सीधे MBA

के लिये सेलेक्ट हो गया.

टीचर- मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना.

मोनू-ओके सर.

टीचर- भारत की राजधानी बताओ?

मोनू- फटाफट.

टीचर गुस्सा हो गए.

मोनू- आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब ‘फटाफट’ देना.

अध्यापक : पप्पू बताओ बारिश कहां गिरती है

पप्पू : बहुत देर सोचने के बाद सर हमारी छत पर

टीचर:- तुम देर से क्यों आए?

बच्चा:- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।

टीचर:- कैसे बोर्ड के कारण?

बच्चा:- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'...!!!

एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया:- "यहां क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा..."

टीचर ने कॉमेंट किया:-

"बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, आकर देखोगे या मैं टैग करूं"...!!!

टीचर:- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है?

पप्पू:- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर। वह मेरा सगा भाई है।

टीचर:- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ?

पप्पू:- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन और हैं...!!!

स्कूल:- ये गलियां ये चौबारा, यहां आना न दोबारा...

ट्यूशन:- इधर चला, मैं उधर चला...

मैथ्स:- अजीब दासता हैं ये, कहां शुरू कहां खतम...

साइंस:- आ खुशी से खुदकुशी कर ले...

जिऑग्रफी:- मुसाफिर हूं यारो, न घर है न ठिकाना...

इकनॉमिक्स:- क्यों पैसा-पैसा करती है, तू पैसे पे क्यों मरती है...

एग्जाम:- जिया धड़क-धड़क जाए...

पास:- आज मैं ऊपर... आसमां नीचे...

फेल:- जग सूना-सूना लागे...!!!

दो तरह के लोगों की बातों का कभी बुरा नहीं मानना चाहिए...

पहले वे:- जो फेसबुक पर आपको गाली दे रहे हों।

(क्योंकि वे बेचारे असल में आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!)

दूसरे वे:- जो एग्जाम में आपका वाइवा ले रहे हों।

(क्योंकि आप उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!)...!!!

इंजिनियरिंग स्टूडेंट:- कितना मुश्किल है टीचर से प्यार करना!

दोस्त:- क्यों?

इंजिनियरिंग स्टूडेंट:- 15 पेज का लव लेटर भेजा था,

उन्होंने असाइनमेंट समझ साइन कर वापस दे दिया...!!!

एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर लिखा...

"अगर कोई टीचर अकेले सारे सब्जेक्ट्स नहीं पढ़ा सकते,

तो वह एक स्टूडेंट से सारे सब्जेक्ट्स याद कर लेने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं...!!!"

टीचर:- जिन लोगों ने सवाल हल कर लिए हैं,

वे दो बार फिर चेक कर लें।

संता:- सर, मैंने तो अब तक पांच बार चेक कर लिए हैं।

टीचर:- वेरी गुड।

संता:- पर सर, हर बार इसका जवाब अलग क्यों आ रहा है...!!!

मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया…?

पप्पू – मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…!

मास्टर जी – तो…?

पप्पू – हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,

हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!

फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई…!

टीचर : लापरवाही के कारण किसी व्यवसाय के बंद होने का कोई उदाहरण दो ?

स्टुडंट : सर, Prostitute का प्रेग्नंट होना।

टीचर :- तू बाहर निकल

Logic देखो Kamine का

टीचर: “बहुत तेज़ हवाओं के

साथ बारिश हो रही है|”

इसका भविष्य काल बताओ…

हरियाणवी: “इब लाइट जावेगी!”

Madam – किसी को कुछ भी पूछना है तो पूछ लो ?

Me – आपके कितने बॉयफ्रेंड हैं?

सुबह से मुर्गा बना हुआ हूँ..

२ दोस्त १२th की Exam में ३ बार Fail हुए,

Friend 1: जाने दे यार.. चल अभी Sucide करते है,

Friend 2: पागल हो गया है क्या? Next जनम मे KG से चालू करना पड़ेगा…!

शिक्षक: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया.. बोलो तुम्हे क्या सजा दूँ?

पप्पू: सर वो लास्ट बेंच वाली लड़की ने भी, होमवर्क नहीं किया..

“हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो”

पापा: बेटा तुम पास हो या ना हो मैं तुम्हें बाइक जरूर दिला दूंगा..

पप्पू: Thank You Papa जी,

पापा: अगर पास हुये तो ‘हीरो होन्डा’ कॉलेज जाने के लिये,

अगर फेल हुये तो ‘राजदूत’ दूध बेचने के लिये…

एक बच्चा रोज स्कुल से भाग कर ट्रॅफिक सिग्नल पे भिक मांगने जाता था, ऎसा कर कर के उसने बहुत पैसे कमाए, उन पैसो से उसने एक मोबाइल लिया, तकदीर देखो आज वो हरामखोर अपनी ही स्टोरी खुद पड रहा है… ☺☺☺

एक बार एक कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स को प्लेन मे बिठाया गया! फिर एनाउंस किया गया की “यह प्लेन आपके स्टूडेंट्स ने बनाया है!” सभी प्रोफेसर्स उतर गए पर प्रिंसिपल बैठे रहे! लोगो ने पूछा आप को डर नहीं लगता?

प्रिंसिपल- मुझे अपने स्टूडेंट्स पर पूरा भरोसा है, यह प्लेन स्टार्ट ही नहीं होगा!

बाप: मेरे 4 बच्चे है, 1st MBA 2nd MCA 3rd PHD 4th चोर है.

फ्रेंड: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं?

बाप: वही तो कमाता है, बाकी सब बेरोज़गार है…

टीचर: गाली क्या है?

स्टूडेंट: क्रोध के समय मुख से निकले अशुद्ध शब्दों का समूह जिनके उच्चारण के पश्चात व्यक्ति के ह्रदय को शांति का अनुभव होता है…