Teacher- रावण के पास ऐसी कौन सी कला थी जो और किसी के पास पास नहीं थी???.
Student – वो अकेला ही दस लड़कियों को kiss कर सकता है।.
Teacher- तू .सुधर जा..कुत्ते और तू स्कूल ही मत आया कर |
गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,जो आकाश मे उडता है ,
पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?
पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया …..
ऐसे में आखरी बेंच पे बैठा पप्पू बोला
Sir :- एअरहोस्टेस…..
गुरुजी बेहोश हो गए…||
स्कूल मे मेडम बच्चो से..
मेडम : आज कुछ मजेदार पहेलियाँ पूछती हूँ जवाब सोचकर बताना
बच्चें : जी मेडम
मेडम : ऎसा कौन-सा पान हें जिसको खाया नहीं जा सकता?
पप्पू : पप्पू जोर-जोर से पेट पकड कर हँसने लगा
मेडम : क्या हुआ पप्पू? इतनी हँसी क्यों आरही हें?
पप्पू : मेडम आप भी ना कॆसे-कॆसे सवाल करती हें .. ‘स्त*पान’.
मेडम : नालायक, गधे ‘जापान’
अध्यापिका: मैं किसी पर भी एक नजर डालकर बता सकती हूँ
कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है।
पप्पू: जब आपको पता चलता है तो बड़ी शर्म आती होगी?
साइंस की क्लास में टीचर पढ़ते हुए बच्चों से पूछती है...
टीचर : बताओ बच्चों, कमर को वेस्ट क्यों बोलते हैं?
स्टूडेंट : मैडम सही बोलते हैं, क्योंकि काम की चीज़ें तो केवल ऊपर और नीचे होती हैं, बीच का तो वेस्ट की हुआ ना.
पप्पू अध्यापिका से: आप मुझे अच्छी लगती हो, मैं आप से शादी करूँगा।
अध्यापिका गुस्से से: मुझे बच्चों से नफ़रत है।
पप्पू: मैं कोशिश करूँगा कि बच्चे ना हों।
टीचर : लिखो दुनिया गोल है
स्टूडेंट : आप बोल रहे है इसलीये लिख रहा हु,
वर्ना मेरा बाप तो कहता है की दुनिया कमीनीहै..
अध्यापिका: लड़की और लड़के में क्या अंतर है?
पप्पू: लड़की एक साल में एक ही बच्चे की माँ बन सकती है
और लड़का एक साल में 365 बच्चों का पापा बन सकता है।
टीचर: हरामखोर तू निकल बाहर
शिक्षक: जान में जान आना, इस मुहावरे का अर्थ बताओ।
छात्र: सर गर्भवती होना
शिक्षक: तू फिर आ गया
मैडम टॉयलेट जाऊं?
मैडम: रुको, अभी पीरियड चल रहा है।
पप्पू : वो तो आपका चालू है, मुझे तो जाने दो।
टीचर: हरामखोर तू निकल बाहर
एक बार एक कलेक्टर, एस.पी. और टीचर बैठे बातें कर रहे थे,,,
कलेक्टर – हम तो इलाके के मालिक होते हैं। जिससे जो मरजी करवा लें ।.
एस.पी.- हम जिसे चाहें अंदर करके ठोक दें।, हमारा भी बडा रौब होता है !
टीचर – जी हमारा तो कोई रौब वौब नही होता, सारा दिन बच्चों को मुर्गा बनाकर कूटते हैं,
आगे सालों की मरजी ‘कलेक्टर’ बने या ‘एस.पी.’ !!
टीचर: रजनीकांत की फ़िल्म ‘रोबोट‘ से क्या सीखने को मिलता है?
छात्र: यही कि लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है !!
परिक्षा पत्र का एक प्रश्न :-
यह वाक्य किसने किससे कहा…? आपसे मिलकर खुशी हुई !
उत्तर :- खुशी की माँ ने, खुशी के पिता से…! …..
पेपर चेक करने वाले ने नोकरी छोड़ दी है।
टीचरः सूखे और बाढ़ में जमीन-आसमान का अंतर कैसे है?
छात्रः सूखे में नेताजी जीप से दौरा करते हैं,
और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से....
टीचर:ऐसा कोई प्रश्न हैं जिसका उत्तर न मिल रहा हो
लड़का : सर वो गोली का नाम नही मिल रहा है जिसको ड्रिंक में मिला के सावधान इण्डिया में लड़की
सर : बाहर निकल
टीचर = बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता हैं ।.
छात्र = सर,
स्वर मुँह से बाहर निकलते हैं, और व्यंजन मुँह के अंदर जाते हैं।
फिलहाल टीचर उस बच्चे से शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं
और पढ़वा लो Online
Son: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7x9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9x7 कितना होता है ?
Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।
Son: आपको Principal से मिलने को बोला है।
Father: क्यों ?
Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ...
Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा , तेरी टांग पर...
Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.
टीचर: Cheeze के विभिन्न प्रकारों के नाम बताइए
बंता:बेखुदी, जिंदगी
टीचर: 'बेखुदी' और 'जिंदगी' क्या है?
बंता: होश वालों को खबर क्या, 'बेखुदी' क्या चीज है।
इश्क़ करो फिर समझो, ज़िन्दगी क्या चीज़ है।
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से :
"अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी??"
Point to be noted.
एक बच्चा मैडम से
बच्चा - मैडम I Am Mad का क्या मतलब होता है।
मैडम - मैं पागल हूँ।
बच्चा - हाहाहाहा, बिलकुल सही कहा आपने ।
फिर दे थप्पड़, दे थप्पड़
टीचर. लडके से ......
तू कल स्कूल नही आया
लडका.. जो काल आया वाने कस्या कलेक्टर बना दिया ..
टीचर - 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर - 6 कहां है ?
संता - जी वो तो मर गया।
टीचर - मर गया? कैसे मर गया???
संता ...जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि डेंगू में 6 की मौत हो गई !
"टीचर:तुम्हारी राइटिंग दिन-ब-दिन ख़राब होती जा रही हे.
स्टूडेंट:सर इसलिए क्योंकि मेरे पापा की विश है कि में डॉक्टर बनूं. "
प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -गाली की परिभाषा बताओ ...
स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने गए शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!
मास्टर –दो में से दो गए कितने बचे ?
सरदार—समझ में नहीं आया मास्टर जी
मास्टर—बेटा समझो तुम्हारे पास दो रोटी हे,तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
सरदार– ” सब्जी ”
Teacher -किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
Student -Examination Hall
Teacher -बेहोश!
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी : भइया, हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने ‘मान ली’ है।
हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
लड़की- यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
लड़की-बस फेशियल बाकी हैं!!!
शिक्षक:- रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी?????
पप्पू :- वो अकेला ही समूह गीत गा सकता था….....
शिक्षक वनवास के लिए निकल गए।
स्टूडेंट:- मैडम गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ?
मैडम :- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे....
स्टूडेंट :- अब समझ मे आया की तुम औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है।
पुराने छात्रों के मिलन समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा,
" इस कॉलेज में आपका कोई कड़वा अनुभव ? "
एक छात्र बोला,
" मैं और मेरी वाइफ इसी कॉलेज में मिले थे। "
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं
जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....
और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"
साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था..वही गाते फिरते थे...
"शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
डॉन का इंतज़ार तो ग्यारह कॉलेज की लड़कियाँ कर रही हे,
लेकिन डॉन का कॉलेज आना मुश्किल ही नही नामुमकिन हे..
क्योंकि डॉन बारहवी फेल हो गया रे..
टीचर - बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
स्टुडैंट - बादाम खतम हो जाएंगे ।
हम वह इंजीनियर नही जिनके हाथो मै
लोहे से छाले पड जाते है हम तो उन मै से है
जो WeLdinG_TorCh से सिगरेट जलाते ह
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
लेडी टीचर- ओए...यहां आओ!
चपरासी- मैडम जी मेरा नाम 'ओये' नहीं है...आप मुझे नाम लेकर बुलाया करें।
लेडी टीचर- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा?
चपरासी- प्राणनाथ!
लेडी टीचर- नहीं कोई ओर नाम बताओ..
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं?
चपरासी- बालम!
लेडी टीचर- ये भी सही नहीं है।
चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं!
चपरासी- साजन!
लेडी टीचर- ये भी ठीक नहीं है...
सरनेम क्या लगाते हो?
चपरासी- स्वामी!
लेडी टीचर- बेहोश...।
अध्यापिका- "मुझे बच्चों की शक्ल से पता लग जाता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है?"
.
..
पप्पू- "फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही हो...!!!"
टीचर -बच्चों सें- बताओ घर घर शौचालय बनने से क्या क्या लाभ हुआ है
बच्चा-सर अब घर से दुर नही जाना पड़ता है।
टीचर- शाबाश, और क्या फायदे हें..
बच्चा- और आगे नहीं सरकना पड़ता।
आजकाल के बालक पढ़ते टाइम फेसबुक_व्हाट्सएप्प पे
टाइमपास कर लेते हैं..
एक हम थे जो कापी के कवर पे चढे अख़बार में
लड़कियों की तस्वीरो पे मूँछ बना-बना के
गुज़ारा करते थे..
पप्पू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या ?
पप्पू: वो बात नहीं है।
मुझे अगले पेपर की तैयारी करनी है।
बच्पन मै मास्टर के हाथ से..इतने डण्डें खाए की..
हाथ मै से..
ladki ki सेटिंग वाली..
लाईन ही मिट गई !!
आज पप्पू ने Science को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है ?
पप्पू - छिपकली एक गरीब मगरमच्छ हैे जिसे बचपन में#Born-Vita नही मिला और
वो कुपोसण का शिकार हुई।
अध्यापक: ऐसी किसी जगह का नाम बताओ ??
जिसे बनाया तो आदमी ने है..
मगर फिर भी वो वहां पर नहीं जा सकते?
_
पप्पू: सर जी, 'महिला शौचालय'।
मास्टरजी – पप्पू ! कल होमवर्क नहीं किया तो कल मुर्गा बनाऊंगा ।
पप्पू – चलो आप भी क्या याद करोगे । दारु में ले आऊंगा...!@!
स्कूल:- ये गलियां ये चौबारा, यहां आना न दोबारा...
ट्यूशन:- इधर चला, मैं उधर चला...
मैथ्स:- अजीब दासता हैं ये, कहां शुरू कहां खतम...
साइंस:- आ खुशी से खुदकुशी कर ले...
जिऑग्रफी:- मुसाफिर हूं यारो, न घर है न ठिकाना...
इकनॉमिक्स:- क्यों पैसा-पैसा करती है, तू पैसे पे क्यों मरती है...
एग्जाम:- जिया धड़क-धड़क जाए...
पास:- आज मैं ऊपर... आसमां नीचे...
फेल:- जग सूना-सूना लागे...!!!
टीचर ने बच्चे से पूछा : रोने और सोने में
क्या फर्क है ? मारवाड़ी बच्चा : हमारे में
कहते हैं कि रोने से व्यापार बढ़ता है और
सोने से परिवार