मरीज़ -अगर कोरोना नेगटिव आया तो?
डॉक्टर -मास्क लगाओ, सामाजिक दूरी रखों
मरीज़- और अगर पॉजिटिव आया?
डॉक्टर- फिर भी यही करना है
मरीज़ -अगर नेगेटिव आया तो कहां रहना है?
डॉक्टर- घर पर
मरीज़ -अगर पॉजिटिव आया ?
डॉक्टर -तो भी घर पर
मरीज़ -जब कोई फर्क ही नहीं तो टेस्ट क्यों करवाऊं?
डॉक्टर- बिना टेस्ट पता कैसे लगेगा कि पॉजिटिव है या नेगेटिव।

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया
आदमी : - डॉक्टर मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है,,
मैं एक बात कहता हूं तो वो मुझे दो सुनाती है,
हर समय चिड़चिड़ करती रहती है,
मेरी सुनती ही नहीं,
क्या आप उसे शांत करने की कोई दवा दे सकते हैं...?
डॉक्टर साहब ने गहरी सांस ली और बोले : -

अबे ये सब इतना आसान होता तो मैं संडे को भी क्लिनिक खोल कर क्यों बैठता..

डॉक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी से पूछाः तुम्हारे दादा कौन हैं।बेटी: बिग बी डॉक्टरः तुम्हारी मम्मी कौन हैं।

बेटी : मिस वर्ल्ड

डॉक्टरः और तुम्हारे पापा?

बेटी : नो आइडिया सर जी!

पप्पू : एक 'मैनफोर्स' देना. 

केमिस्ट : तुम तो सुरेस जी के बेटे हो ना??

पप्पू : अंकल 'मेन्टोस' बोला 'मेन्टोस', एक दो विक्स भी दे देना गला ख़राब है.

दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से..

हसीना से मिलें नजरें, अट्रैक्शन हो भी सकता है,

चढ़े फीवर मोहब्बत का, तो एक्शन हो भी सकता है,

हसीनों को मुसीबत समझकर, तुम दूर ही रहना,

ये अंग्रेजी दवाएं हैं, रिएक्शन हो भी सकता है

एक महिला ने एक डॉक्टर से पूछा, “जब मेरे पति बैंक से घर आते हैं, जूते एवं कपड़े बाहर उतरवाती हूँ, फिर डेटोल से पूरे शरीर को साफ करवाती हूँ फिर मैं उन्हें अच्छी तरह से नहलाती हूँ, गला साफ करने के लिए नमक, नींबू मिले गरम पानी से ग़रारे करवाती हूं ताकि गला भी साफ़ हो जाए, सैनिटाइजर से हाथ और पैर साफ करवाती हूं, इन दिनों इतना पर्याप्त है या कुछ और भी करना है ?”

डॉक्टर: “चाहो तो उसे कुकर में डाल कर 3 सीटी और ले लो !

एक डॉक्टर का सवाल:

टूथ ब्रश कितने समय बाद

रिटायर किया जाता है।

इंडिया में तो टूथ ब्रश

कभी भी रिटायर नहीं होता।

सब से पहले दांत साफ

करने के काम आता है,

फिर हेयर कलर के काम आता है,

उसके बाद मशीन की सफाई

के काम आता है और जब उसके

बाल गिर जाते है तो पाजामें में

नाड़ा डालने के काम आता है!

डाक्टर (महिला मरीज से):

“आपका हीमोग्लोबिन कम है,

आप में आयरन की कमी है,

आप में कैल्शियम की कमी है,

और विटामिन डी की भी कमी है”

महिला: “बस डाक्टर, रहण दे …

मुझमें इतनी कमी तो मेरी सास

नै भी ना निकाड़ी।

ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ :

डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?

डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह...

नहीं तो आधा घण्टा !!

डॉक्टर साहब, ड्रिंक तो कर सकते हैं ना ???"*

डॉक्टर साहब का दिल पिघल गया।

उन्होने संता को 2 पैग की इजाज़त दे दी।

अगले दिन संता 2 पैग के बाद तीसरा पैग डालने लगा तो बंता बोल पड़ा :-

"ये क्या??? तीसरा कैसे???"

संता:- "दो पैग की पर्ची मैंने दूसरे डॉक्टर से भी ली है...!!!"

हकीम:----

शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी...

कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी...

हाकिम:---

इस टांग में भी जहर फ़ैल रहा है इसे भी काटनी पड़ेगी...

हाकिम ने दोनों टांगे काट दी और आर्टिफिसियल टांग लगा दी..

कुछ दिन बाद आर्टिफिसियल टांग भी नीली पड़ गयी..

हाकिम :----

अब तुम्हारी बीमारी समझ में आ गयी..

सलीम भाई तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं

किस्मत कभी भी मेहरबान हो सकती है..

एक आदमी का गला खराब था,

वो रात 3 बजे डॉक्टर के घर गया..

दर्द की वजह से बहुत

आहिस्ता से बोला : डॉक्टर है ???

डॉक्टर की बीवी उस से भी

आहिस्ता से बोली : नही है, आ जाओ!!

पेशेंट- डॉक्टर साहब, इस प्रिस्किप्शन में आपने जो दवाइयां लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नहीं मिल रही हैं.

डॉक्टर- अरे, वो दवाई नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है कि नहीं.

पेशेंट- अरे समझदार इंसान, मैं 52 मेडिकल शॉप घूम कर आया हूं तुम्हारी हैंडराइटिंग के चक्कर में.

चिंटू- डॉक्टर साहब, आजकल कुछ दिनों से जब भी मैं सोता हूं

तो सपने में बंदर मुझे फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं।

डॉक्टर- फिक्र मत करो, तुम ये दवा डेली रात को

खाना खाने के बाद और सोने से पहले जरूर खा लेना।

चिंटू- डॉक्टर साहब, कल से खाऊंगा,

क्योंकि आज तो फाइनल मैच है।

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?

मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...

डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?

मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,

फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...

मरीज की बात सुनकर डॉक्टर हैरान रह गया.

डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना

व्यायाम किया करो, गेम खेलो. इससे तुम फिट रहोगे.

चिंटू- मैं रोज फुटबॉल खेलता हूं.

डॉक्टर- अरे वाह, कितनी देर खेलते हो?

चिंटू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती.

एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गई.

दोस्त - और कैसी कट रही है?

लड़का - पूछ मत यार, जब तक

सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं.

डॉक्टर ने थर्मामीटर पत्नी के मुंह में रख कर

कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा.

पत्नी को काफी देर तक खामोश बैठा देखकर

ग्रामीण पति ने भावुक होकर पूछा- डॉक्टर साहब..

ये डंडी कितने की आती है?

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा

क्योंकि ये सड़ चुका है.

राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?

दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.

राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,

निकाल तो मैं खुद लूंगा.

एक आदमी डॉक्टर के पास गया

और बोला कि उसे हर वक्त चिंता सताती रहती है...

घर में बेचैनी सी होती है और रातों को नींद भी खुल जाती है.

डॉक्टर: तुम्हें आराम की जरूरत है.

ये नींद की गोली दे रहा हूं, अपनी बीवी को खिला देना.

भयंकर वाली बेइज्जती...

डॉक्टर ने बुजुर्ग पेशेंट को

न्यूरोलोजिस्ट को रेफर करते

हुए कहा- बाबा एक बार दिमाग वाले

डॉक्टर को दिखा लो.

बुजुर्ग उठते हुए बोले- हमें तो लगा था कि

आपके पास भी होगा.

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया.

आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे

कुछ समझती ही नहीं.

हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा

जरा भी नहीं सुनती....

क्या आप उसे शांत कर सकते हैं.

डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या

मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता.

कैल्सियम की गोली दादी के हाथ से गिर गई

और गोली के दो टुकड़े हो गए.

हरियाणवी दादी- लै ससूरी टूट गई....

यों करेंगी हमारी हड्डियां मजबूत.

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..

डॉक्टर ने कहा- इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो,

घर की कोई भी प्रॉब्लम इनसे डिस्कस ना करो,

फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंता मत बढ़ाओ

तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे..

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर ने?

पत्नी बोली- डॉक्टर ने जवाब दे दिया है.

सेठ जी एक आदमी को जोर-जोर से पीट

रहे थे, लोगों ने पूछा-क्या हुआ?

सेठजी- अरे दो साल से उल्लू बना रहै है...

जब भी उधार वापस मांगो कहता है कि

आज पता चला इसकी पत्नी नर्स है.

इंसान बुखार आने पर इतनी जल्दी दवाई

नहीं ढूंढ़ता

जितनी जल्दी....

वो अपने फ़ोन की बैटरी कम होने पर

चार्जर ढूंढने लगता है.

रामू : श्यामू, यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है...

श्यामू : सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी

गर्लफ्रेंड से जरूर बातें करें.

रामू : क्यों?

श्यामू : तूने सुना नहीं है क्या, जहर ही जहर को काटता है.

एक आदमी डॉक्टर के पास गया

और बोला कि उसे हर वक्त चिंता

सताती रहती है.

घर में बेचैनी सी होती है और

रातों को नींद भी खुल जाती है.

डॉक्टर: तुम्हें आराम की जरूरत है.

ये नींद की गोली दे रहा हूं,

अपनी बीवी को खिला देना.

डॉक्टर : अब कैसी तबीयत है

आपकी बीवी की?

पति : धीरे-धीरे ठीक हो रही डॉ़क्टर साहब, आज सुबह थोड़ा लड़ी भी है.

इंजेक्शन रूम के बाहर नोटिस बोर्ड पर लिखा था...

कोई मर नही जाता इंजेक्शन

लगवाने से ग़ालिब

बस, सिर्फ

उठने बैठने का अंदाज बदल जाता है.”

मरीज डॉक्टर से – डॉक्टर साहब आपको यकीन है

कि मुझे मलेरिया ही है?

क्योंकि, मैंने अखबार में पढ़ा था कि

एक डॉक्टर मरीज का मलेरिया का

इलाज़ करता रहा पर मरीज के मरने के बाद

पता चला कि उसे टाइफाइड था.

डॉक्टर मरीज से – आप टेंशन न लें,

मैं वैसा डॉक्टर नहीं हूं

मैं जिस मरीज का मलेरिया का इलाज़

करता हूं वो मलेरिया से ही मरता है.

संता दवाई की दुकान पर गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हां-हां बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से

एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा- मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो, क्या है ये?

संता: बस यही पूछना था... दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ...

कि कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है.

पप्पू- डॉक्टर साहब, आजकल मैं

सभी बातें भूलने लगा हूं...

डॉक्टर- पहले तू मेरी फीस दे

बाद में कुछ बोलना.

मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के

बाद भूख नहीं लगती,

सोने के बाद नींद नहीं आती,

काम करूं तो थक जाता हूं.

डॉक्टर- सारी रात धूप में बैठो

ठीक हो जाओगो.

मरीज- क्या हुआ है मुझे?

डॉक्टर- सोनोग्राफी करनी पड़ेगी...

मरीज- साहब, गरीब आदमी हूं, चांदीग्राफी

या तांबेग्राफी से काम चला लो.

डॉक्टर संता – क्या बात है?

बंता – जी कुत्ते ने काट लिया है.

डॉ संता – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,

मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है

और तुम 1 बजे आए हो.

बंता- जी मैंने तो पढ़ लिया था,

पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.

संता नजर चेक करवाने गया.

डॉक्टर ने एक नोट देकर पूछा- ये

कितने का नोट है.

संता ने कहा- बाहर धूप में देख कर

आता हूं.

बाहर निकला तो नोट 2000 का था

बस फिर क्या डॉक्टर आज तक संता को ढूंढ रहा है.

डॉक्टर एक घायल मरीज से- जब तुमको पता था कि लड़की

कार चला रही है तो तुमको रोड से

दूर चलना चाहिए था.

मरीज- डॉक्टर साब, कौन सा रोड? मैं तो

खेत में बैठकर चिलम पी रहा था.

डॉक्टर- इंजेक्शन लिखा था.. खरीदा

क्यों नहीं.

मरीज- शनिवार को सुईं नहीं खरीदते हैं..

शनिदेव नाराज हो जाएंगे.

डॉक्टर- खरीद लो, वरना यमराज नाराज हो जाएंगे.

डॉक्टर, मरीज से- जब तुम्हें दवाई 10 बजे

लेने को कहा है तो तुम पांच बजे ही

क्यों ले लेते हो?

मरीज- दुश्मन पर तब वार करना चाहिए,

जब वह तैयार न हो...

डॉक्टर बेहोश

मोहन- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही

हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?

सोहन- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत,

हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा ये तो

बस एक छोटा सा ऑपरेशन है.

मोहन तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है?

सही तो कह रही थी नर्स.

सोहन- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.

एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई...

और बोली - डॉक्टर साहब, आपने तो कहा था

कि खेलने से मोटापा कम होता है, लेकिन मेरा

तो बिल्कुल कम नहीं हुआ.

डॉक्टर - कौन सा खेल खेलती हो.

औरत - कैंडी क्रश.

डॉक्टर बेहोश.

मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा

डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा

मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है.

यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन

और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया.

बस स्टैंड पर किताब देखते ही

उसे दिल का दौरा पड़ गया.

20 रुपये की इस किताब का नाम था.

30 दिन में डॉक्टर कैसे बने.

संता: डॉक्टर साहब 2 साल पहले

मुझे बुखार आया था.

डॉक्टर : तो अब क्या?

संता: आपने नहाने को मना किया था,

आज इधर से गुजर रहा था तो

सोचा कि पूछता चलू...“अब नहा लूं क्या.”

संता का सिर फट गया...

डॉक्टर : ये कैसे हुआ?

संता : मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.

एक आदमी ने मुझसे कहा : “कभी खोपड़ी का

इस्तेमाल भी कर लिया करो.”

एक पठान 4 मीटर लंबे पाइप

से हुक्का पी रहा था.

दोस्त ने पूछा- इतने लंबे पाइप

से हुक्का क्यों पी रहे हो.

पठान- वो क्या है कि डॉक्टर ने तंबाकू

से दूर रहने के लिए कहा है.

महिला- डॉक्टर साहब, मुझे

अपने वजन कम करना है.

डॉक्टर- आप कितनी रोटी खाती हैं?

महिला- सुबह 12, दिन में 12 और रात में 12

डॉक्टर- ऐसा करो, आप सुबह 4, दिन में 4 और

रात में 4 रोटी खाओ....

महिला- ठीक है.... मगर ये 4 रोटियां

मुझे 12 रोटी खाने

के पहले खानी है या बाद में.

एक लड़का रात को एक बजे

डॉक्टर का फोन लगाता है.

लड़का- डॉक्टर साहब मुझे रात को

नींद न आने की बीमारी है.

डॉक्टर- तो भाई इसे फैला क्यों रहा है.

डॉक्टर- घबरा मत पांडे

बहुत छोटा ऑपरेशन है...

मरीज- थैंक यू डॉक्टर...

पर मेरा नाम पांडे नहीं है.

डॉक्टर- मुझे पता है.. पांडे मेरा नाम है.