मरीज़ -अगर कोरोना नेगटिव आया तो?
डॉक्टर -मास्क लगाओ, सामाजिक दूरी रखों
मरीज़- और अगर पॉजिटिव आया?
डॉक्टर- फिर भी यही करना है
मरीज़ -अगर नेगेटिव आया तो कहां रहना है?
डॉक्टर- घर पर
मरीज़ -अगर पॉजिटिव आया ?
डॉक्टर -तो भी घर पर
मरीज़ -जब कोई फर्क ही नहीं तो टेस्ट क्यों करवाऊं?
डॉक्टर- बिना टेस्ट पता कैसे लगेगा कि पॉजिटिव है या नेगेटिव।
एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया
आदमी : - डॉक्टर मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है,,
मैं एक बात कहता हूं तो वो मुझे दो सुनाती है,
हर समय चिड़चिड़ करती रहती है,
मेरी सुनती ही नहीं,
क्या आप उसे शांत करने की कोई दवा दे सकते हैं...?
डॉक्टर साहब ने गहरी सांस ली और बोले : -
अबे ये सब इतना आसान होता तो मैं संडे को भी क्लिनिक खोल कर क्यों बैठता..