टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है,
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ!
चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं !!!
टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
संजू- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
संजू- मरा हुआ परिंदा टीचर- भाग पागल कहीं का...
टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
स्टूडेंट:- सर, आलिया भट्ट
टीचर (छड़ी लेकर)- यही सीखे हो?
दूसरा स्टूडेंट- यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है.
टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना
संजू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संजू- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है!
टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया
ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)
टीचर- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण...
टीचर- आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो.
रोज तो सिर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी…
छात्रा- वो सिर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया था…!!
मोनू- सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है.
सर- कौन सा सवाल है बेटा
मोनू- पहले बताइए आप मारेंगे नहीं.
सर- अरे नहीं बेटा
मोनू- सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है?
और फिर बस उसे मुर्गा बनना पड़ा.
कक्षा टेस्ट के दौरान शिक्षक ने रमेश से पूछा- जल्द से 15 फलों के नाम बताओ.
रमेश- लीची,आम, अमरूद.
शिक्षक- वाह, और 12 फलों के नाम बताओ.
रमेश- एक दर्जन केले!
पिता जी- गोलू बेटा आज परीक्षा कैसी रही?
गोलू- पिता जी, पहला जवाब छूट गया, तीसरा मुझे आता नहीं था चौथा भूल गया और पांचवां दिखा ही नहीं!
पिता जी- अच्छा और दूसरा सवाल?
गोलू- अरे पिता जी, बस वो ही गलत हो गया!
टीचर : इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
चिंटू: लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनते हो सर,
और ना ही दूसरों को बनने देते हो.
टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी !...
बच्चे की बात सुन टीचर बेहोश...
बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है.
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात!
टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है?
छात्र- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी.
टीचर A B C सुनाओ.
चिंटू- A B C
टीचर- और सुनाओ.
चिंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ.
टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू- इश्क दी गली विच No Entry.
टीचर बेहोश.
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां –तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा –मैं यह देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं
इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
चिंटू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.
अंग्रेजी में, 33 को थर्टी थ्री
कहते हैं, 22 को ट्वेंटी टू
तो 11 को वनटी वन क्यों नहीं कहते?
मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां.
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़.
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है.?
चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.
मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते है बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है.
रामू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई.
मास्टर जी चीकू से- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?
चीकू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?
चीकू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था.
प्रोफेसर ने फिलॉसफी क्लास में पूछा...
जीवन क्या है ?
स्टूडेंट- मोबाइल से बचा हुआ समय...
बब्लू- अरे यार स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
डब्लू- मेरे डैडी कह रहे थे कि एक ही जगह बार बार जाने से इज्जत कम हो जाती है.
पिता- स्कूल से तुम्हारी शिकायत आई है...
बेटा- शिकायत कैसे आएगी, मैं तो 15 दिन से स्कूल गया ही नहीं...
टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ!
चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं !!!
टीचर- मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा इसका भविष्यकाल बताओ.
छात्र- आज छुट्टी के बाद आपको अपनी गाड़ी पंचर मिलेगी.
ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
पिताजी- कहां हो बेटे?
पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना.
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- “मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे”
मास्टर जी बेहोश!
गोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
टोलू - क्यों?
गोलू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.
एक व्यक्ति पहली बार अकेला हेलिकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था .
500 फीट की ऊंचाई पर उड़ते -उड़ते अचानक हेलिकॉप्टर नीचे आ गिरा.
ट्रेनर ने पूछा -क्या हुआ ?
बोला- कुछ नहीं , ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी, मैंने पंखे बंद कर दिए थे बस.
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है
और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रिपीट किया करो.
टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' ऐस एकता का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.
प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ?
छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime.
मां - देखो बेटा शरारती बच्चों से दूर रहा करो.
चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश!
बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!
भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है.
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़!
टीचर- स्कूल क्या है?
स्टूडेंट- स्कूल वह जगह है जहां हमारे पापा को लूटा और हमें कूटा जाता है.
मंटू- पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता - क्या हुआ?
मंटू - गणित के मास्टर ने पूछा 5x8 कितने? मैंने बोला- 40
पिता - तो?
मंटू- तब उसने पूछा 8x5 कितने?
पिता - तो पागल इसमें अंतर क्या है?
मंटू- बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा.
फिर क्या पापा ने मंटू के लगाए दो चार
टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?
रोहन- चाइना में...
टीचर- वह कैसे?
रोहन- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं. ना गारंटी...ना वारंटी.
जवाब सुनते ही टीचर की बोलती हो गई बंद!
एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.
कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं
छात्र - सब कुछ?
कोच- हां... विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते होछात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं?
कोच बेहोश!
शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, बाद में तो ऐश है.
बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है.
तो अब पढ़कर क्या ही फायदा.
टीचर- अगर तुम्हारे पास 10 आम हों, उसमें से 4 तुम रीना को 3 पिंकी और 3 चिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
स्टूडेंट- सर! मुझे 3 गर्लफ्रेंड मिलेंगी
टीचर एक दम चुप.
राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.