गर्लफ्रेंड :- शो गया मेरा शोना ?
बॉयफ्रेंड :- हाँ।
गर्लफ्रेंड :- तो फिर रिप्लाई कैसे किया मेरे शोने ने ?
बॉयफ्रेंड का बाप :- मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ..
बहूरानी सो जाओ अब,
लड़की-मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
बोल मेरा बच्चा..
लड़का हैरान होकर –अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है..
नहीं सुनी होगी ऐसी लव स्टोरी
दुनिया की सबसे छोटी लव स्टोरी
लड़का - सुनो...
लड़की - हां भाई! -
द एंड !
लड़का- पता है, बस में बैठते हुए
मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता.
लड़की-तो फिर तुम क्या करते हो?
लड़का- मैं अपनी आंखे बंद कर लेता हूं!
एक शायर प्रेमी बड़ा शर्मीला था.
उसे शहर की एक चंचल लड़की से प्रेम हो गया.
उसने लड़की के सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा कुछ यूं रखा…
शायर ने लड़की से कहा- नूरजहां, मेरे घर के लोगों के
साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या?
गर्लफ्रेंड- लड़कियों को आई लव यू बोलने की
सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
बॉयफ्रेंड- मंदिर में!
गर्लफ्रेंड- क्यों?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि लड़कियां वहां चप्पल में नहीं होतीं.
लड़की – तुम पैदल क्यों आ रहे हो
Auto से आना चाहिये था न…
लड़का- तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना.
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया.
बॉयफ्रेंड: अरे वाह, कौन सी कंपनी का?
गर्लफ्रेंड: लावारिस!!!
बॉयफ्रेंड: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नहीं
LAVA IRIS है.
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई.
दूसरे दिन…
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए
बॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
गर्लफ्रेंड: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंदीदा चॉकलेट खा लेता हूं.
और तुम क्या करती हो... मेरी याद आये तब...
गर्लफ्रेंड: मैं भी गुटखा खा लेती हूं.
सोनू गर्लफ्रेंड से- तुझ में रब दिखता है..
यारा मैं क्या करूं?
गर्लफ्रेंड- करना क्या है.... पैसे चढ़ा,
माथा टेक और चलता बन...
और भी भक्त हैं लाइन में....
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा- डियर! मैं तुम्हारे
पिताजी से शादी की बात किस समय करूं?
प्रेमिका ने कहा- जब मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों
उस समय....
प्रेमी- मैं उस लड़की से शादी करूंगा
जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो
घर को साफ़ सुथरा रखे और
उसे सादगी पसंद हो.
प्रेमिका- मेरे घर आना...
ये सभी गुण हमारी नौकरानी में हैं.
लंकू : आई लव यू, तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?
मिंकी: जितना तुम करते हो.
लंकू : ओह, मतलब तू भी बस टाइम पास कर रही है.
GF: उठो सुबह हो गई,
BF: आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो
कि नींद गायब हो जाए,
GF: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे,
वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे BF को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है.
प्रेमी: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने
के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका: हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी: वह कैसे?
प्रेमिका: मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए
और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई.
गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी
ब्वॉयफ्रेंड: तबीयत ठीक नहीं है क्या ? डॉक्टर को दिखा लो
गर्लफ्रेंड: दिखाया था डॉक्टर को
ब्वॉयफ्रेंड: क्या बताया उसने?
गर्लफ्रेंड: बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है
थोड़ा मॉल वगैरह घूम कर आओ,
मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी
ब्वॉयफ्रेंड बेहोश.
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत
ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार,
ये पूरी चिकनाई हटा देगा…
लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे.
पप्पू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है
कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा दिला देंगे.
अर्ज किया है.......
वो रूठी है कुछ इस तरह
जैसे, हम उन्हें सच में मन लेंगे...
इतना वक़्त कौन जाया करे,
इतने में हम दूसरी पटा लेंगे.
अर्ज किया है...
डाली ने डाली पर नजर डाली,
किसी ने इस पर डाली
किसी ने उस पर डाली,
हमने जिस पर नजर डाली,
उसके बाप ने उसकी
शादी कहीं और कर डाली.
लड़का – शादी कर ले मुझसे
लड़की – क्यों?
लड़का – मेरा दादा गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि
लड़के का दादा 105 साल का है.
भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है.
आदमी: लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है.
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे.
आदमी: अरे...
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है.
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है.
गर्लफ्रेंड- बाबू! मेरे दोनों पैर टूट गए..
बॉयफ्रेंड- ओह नो, कैसे बेबी?
गर्लफ्रेंड- मैं छत से नीचे गिर गई.
बॉयफ्रेंड- लेकिन तुम को पापा की परी हो, उड़ जाती.
एक जमाना था जब लोग प्यार
में 'अमर' हो जाते थे..
फिर समझ में आया कि
लोग प्यार में 'अंधे' हो जाते हैं
पर अब 'जमाना' आया है जब लोग
प्यार में तोतले हो जाते हैं
'आले मेले बाबू, थाना थाया'
कितना रोया था लड़का महबूबा को
मोबाइल गिफ्ट करके...
जब रात 3 बजे तक सुनता रहा...
आप के द्वारा डायल किया गया नंबर
दूसरी कॉल पर व्यस्त है.
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई.
दूसरे दिन…
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
शादीशुदा आदमी की गर्लफ्रेंड घर आई.
यह देखकर बीवी जोर से चिल्लाई- मैं यह
नहीं सह सकती...
एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती
पति ने प्यार से समझाया-
जमाना गया.
तू ही बता अब तलवार दिखती है.
अब रिवॉल्वर का जमाना है...
एक रिवॉल्वर में छह गोलियां रह सकती हैं.
लड़की- मैं उससे शादी करूंगी
जिसका कारोबार ऊंचा हो...
लड़का- मुझसे कर लो, मैं पहाड़ पर
बकरियां चराता हूं.
लड़का- I love You
लड़की- तुम पागल हो क्या?
मैं शादी-शुदा हूं... मेरा पति है और
एक बॉयफ्रेंड भी है ऑफिस में
और मेरा एक्स-बॉयफ्रेंड मेरे पड़ोस में
रहता है.
और कल ही मेरे बॉस ने प्रपोज क्या है
और मैं उन्हें मना नहीं कर सकती...
और वैसे भी मेरा एक स्कूल फ्रेंड
के साथ सीरियस मैटर है.
बॉय- देख लो कहीं एडजस्ट होता हो तो.
लड़की - मैं तुम्हारे प्यार में लुट गयी
बर्बाद हो गयी, बदनाम हो गई
लड़का - तो पगली मैं कौन सा
तुम्हारे प्यार में कलेक्टर बन गया
समोसे ही तो बेच रहा हू.
एक लड़का क्लास में लड़की को
रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला- I Love You,
लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूं,
तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊंगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती,
जी ले अपनी जिंदगी.
लड़का गुलाब जामुन खा रहा था.
गर्लफ्रेन्ड आयी और बोली – बस अकेले-अकेले
हमें भी टेस्ट कराओ गुलाब जामुन...
लड़की खाकर बोली –बस एक ही
लड़का –हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है.
समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूं
तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूं,
क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं.
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के
फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका
मुंह जला देता हूं, क्योंकि मैं
भी तुमसे प्यार करता हूं.
शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें.
लड़की : मैं शादी के बाद तुम्हारे
सब दुःख बांट लूंगी.
लड़का : पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की : मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.
लड़की- गूगल मेल होता है कि फीमेल…
लड़का- फीमेल होता है…
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो सूझाव देना शुरू कर देता है.
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से – अमीर से अमीर आदमी भी मेरे
पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है.
गर्लफ्रेंड – फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे.
लड़का – नहीं वह गोलगप्पे बेचते हैं.
लड़की :- हैलो डार्लिंग, क्या कर रहे हो.
लड़का :- शेव कर रहा हूं.
2 घंटे बाद
लड़की :- हांजी, क्या कर रहे हो.
लड़का :- शेव कर रहा हूं.
लड़की :- क्या बात है जब भी मैं फोन करती हूं,
तुम शेव ही कर रहे होते हो. दिन में कितनी शेव करते हो.
लड़का :- 30-40 बार.
लड़की :- तुम पागल हो.
लड़का :- नहीं जानू, मैं नाई हूं.
मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे…
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
ये लड़कियां भी सीरियल्स देख देख कर होशियार हो गई हैं.
प्रेमिका ने पूछा: डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
प्रेमी: तुम जो कहोगी, वह कर सकता हूं.
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो?
प्रेमी: क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?
आज कुछ अच्छा खाने का मन था,
मैंने कहा जो सबसे अच्छा बनाती हो
वही बनाओ...
फिर...
फिर क्या... मुंह बना के बैठ गई.
पिंकी मॉल में सेल्फी ले रही थी,
पिंकी–जानू आपने मेरी सेल्फी देखी थी,
राजू–हां, जानेमन तुम तो कमाल की दिख रही थी,
पिंकी–सो स्वीट,
तुमको सबसे अच्छी डी पी कौन सी लगी?
राजू–जो तुम्हारी फ्रेंड दिशा के साथ थी,
पिंकी–दिशा! अरे उसमे मैं कहां थी,
उसमें तो सिर्फ मेरा हाथ ही नजर आ रहा था,
थोड़ी देर सन्नाटे के बाद ब्लॉक...
गर्लफ्रेंड: हम बहुत बदनाम हो
चुके हैं अब हमें शादी
कर लेनी चाहिए.
बॉयफ्रेंड: लेकिन इतनी बदनामी
के बाद हमसे शादी करेगा कौन?
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की- जानू क्या कर रहे हो?
लड़का- मूंगफली खा रहा हूँ,
लड़की- ओहो अकेले-अकेले ,
लड़का- तो क्या 10 रुपये की
मूंगफली में भंडारा कर दूं.
बहुत दिनों की कड़ी मेहनत के बाद
आज उसने रिप्लाई कर ही दिया
और बोली,
अगर दुबारा मैसेज किया तो
तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी !!
गर्लफ्रेंड- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं…
लड़का- अरे जान, क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
गर्लफ्रेंड- पागल हो क्या, इतनी धूप में कौन आएगा.
एक लड़के ने लड़की को कमल का फूल दिया.
लड़की ने उसके थप्पड़ मार दिया.
लड़का- मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा था.
लड़की- मैं भी कॉन्ग्रेस का प्रचार कर रही हूं.
बॉयफ्रेंड- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड- मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है.
फिर भी यह उड़ नहीं रहा है.
बॉयफ्रेंड- अरे पगली तुमने मोबाइल के जमाने
में लेटर क्यों लिखा है...
गर्लफ्रेंड- मैंने पहले फोन ही किया था लेकिन वहां
से जवाब आया कि... प्लीज ट्राई लेटर... इसलिए लेटर लिखा.
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी हो गई.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर.