लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?

चिंटू के घर वाले- जी बिल्कुल पीता है और रोज पीता है

लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है

हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का

रिश्ता वही, सोच नई....

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,

उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.

उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?

लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी चलेगी.

शराब पीकर गिरते-पड़ते घर पहुंचे पति से पत्नी की नोकझोंक...

पत्नी- जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं.

पति- जिसको रोज शराब पीने को मिल जाए उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत ही नहीं है...

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...

डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है.

शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है.

डॉक्टर चुप और शराबी खुश.

आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?

गोलू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.

पुलिस वाला - इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?

गोलू - नहीं साहब, बीवी देगी.

चिंटू-पिंटू से...

ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.

चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,

सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,

दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.

नौकरी के पहले दिन ही मैनेजर ने कैशियर की क्लास लेने की सोची...

मैनेजर-बताएं, पैकेट और बंडल में क्या अंतर है?

कैशियर- अरे सर, अभी तो इरादा नहीं है.

मैनेजर-क्या मतलब इरादा नहीं है। मैंने आपको अंतर बताने के लिए कहा है

कैशियर-पैकेट सिगरेट का होता है। वहीं, बंडल बीड़ी की होती है

मैनेजर-जाइए, अब घर जाकर सिगरेट और बीड़ी पैक कीजिए.

एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और

अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की.

सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था.

शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया?

बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है.

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?

गार्ड- हां हैं.

शराबी- निकाल लूं?

गार्ड- हां, निकाल लो

शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.

गार्ड बेहोश!

अंकल- अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है, क्या हुआ?

टीटू- कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है.

अंकल - ओह हो बेटा 'दवा-दारु' ले ली?

टीटू- हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी.

नौकरी के ऑर्डर में लिखा था कि कंपनी की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,

कर्मचारी इतना भोला था कि ज्वॉइनिंग के पहलेे ही दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुंच गया.

एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया

उसी वक्त बिजली चमकी तो...

शराबी बोला- हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो.

टीटू- पापा आप शराब मत पिया करो

पापा- पीने दे बेटा, साथ क्या लेकर जाना है?

टीटू- इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे

दवा और दारू के बीच क्या अंतर है?

दवा गर्लफ्रेंड की तरह है जो एक्सपाइरी डेट के साथ आती है,

दारू वाइफ की तरह है, जितनी पुरानी होगी उतना सिर चढ़ के बोलेगी.

लड़का - आप इतनी सुंदर कैसे हैं?

लड़की - शराब के कारण.

लड़का - आप शराब पीती हैं?

लड़की - मैं नहीं कमीने, तू नशे में हैं,

इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं.

टीचर-सिगरेट पीना स्वास्थ के लिये हानिकारक है.

छात्र- तो आज कमरे मे सिगरेट जला कर रखूंगा…

सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा..

कंडक्टर- आप जब बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में चढ़ी थीं, जिन्हें आपने उठकर अपनी सीट ऑफर की थी.

आदमी- तो इसमें मैंने क्या गलत किया?

कंडक्टर- अरे उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेन्जर थे साहब.

कल्लू शराबी कहता है

लड़की को पटाने में डर नहीं लगता जनाब,

डर तो बस इस बात से लगता है, कि लड़की पट गई तो खर्चा कौन करेगा

कल्लू शराबी रोमांटिक अंदाज में

“इतनी Ego ठीक भी नही है धरी की धरी रह जायगी,

तू खड़ी खड़ी मुँह फाड़ेगी जब कोई और मुझे I LOVE YOU कह जायगी.”

कल्लू शराबी रोमांटिक अंदाज में

की पल्लू को कमर में यू ना सरेआम

दबाया करो …

कमर का तो पता नही ,

दिल हमारा लचक जाता हैं

पत्नी में तो आज ऑफिस में परेशान हो गई

लुलु शराबी आज ऐसा क्या हो गया..

पत्नी सैलरी बढ़ाने की कहो तो तुम काम ही क्या करती हो और छुट्टी मागो तो कहते है तुम्हारा काम कोन करेगा

लुलु शराबी ओ भाग्यवान,एक तुम्ही हो जो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो।

पत्नी हस्ते हुए,वो कैसे

पति अपने मायके जाकर

लुलु शराबी देख भाग्यवान,में hair cutting करवाने के बाद तुमसे 7 साल छोटा दिखता हूं

पत्नी गुस्से में,तब तो तुम्हे उस्तरा फिरवा लेना चाहिए था जिससे तुम बिल्कुल बच्चे ही लगते

पत्नी जल्दी से टीवी को बंद करो।

लुलु शराबी पर क्यों,ऐसा क्या हो गया

पत्नी अरे,पड़ोस में लड़ाई हो रहे हैं

और इस टीवी की आवाज के कारण

मुझे कुछ भी सुनाए नहीं दे रहा है

पत्नी मै पूरा घर संभालती हूं,किचन संभालती हूं, बच्चो को भी संभालती हूं,तुम क्या करते हो

लुलु शराबी मै खुद को संभालता हूं ,तुम्हारी नसीली आंखे देख कर

पत्नी हस्ते हुए,आप भी ना चलो बताओं आज क्या बनाऊं,आप की पसंद का

लुलु शराबी मन्न ही मन हस्ते हुए

पत्नीआप मेरा birthday कैसे भुल गए

लुलु शराबी कोई तुम्हारा birthday क्यों याद रखे..

तुम्हारी उम्र देख कर जरा भी नहीं लगता की तुम्हारी उम्र बढ़ रही हो

पत्नी सची , में तुम्हारे लिए में काजू पिस्ता लेकर आती हूं ..

पति

पत्नी 3 किलो प्याज लेलू

लुलु शराबी हां,ले लो

पत्नी तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं बस ऐसे ही पूछ रही हूं, काट लोगे इतने या ओर लु

लुलु शराबी बेचारा अभी तक बेहोश है

पत्नी काश आप मैसेज होते,में आप को सेव करती,जब चाहती तब पढ़ लेती

लुलु शराबी कंजूस ही रहियो,सेव ही करके रक्यो,

अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड ना करियो

लुलु शराबी भाग्यवान,कल मैने 100 रूपए का लॉटरी का

टिकट खरीदा था उसमे आज में 1 लाख जीता

पत्नी ईनाम को मारो गोली,पहले ये बताओ

मुझे बिना बताए 100 रुपए कैसे खेर्च किए

बेचारा लुलु शराबी अभी तक बेहोश है

लुलु शराबी काश मै तुम्हारा गणेश होता

तो तुम रोज मेरी आरती उतारती और रोज़ मुझे लड्डू भी बनाकर खिलाती तो मुझे बड़ा मजा आता जानू

पत्नी हां,काश तुम गणपति होते,रोज तुमको

लड्डू खिलाती,हर साल विसर्जन करती,नए गणपति आते,बड़ा मजा आता

कल्लू शराबी – सम्मोहन क्या होता है?

बीवी – किसी को अपने कंट्रोल में करके अपनी मर्जी का काम करवाना!!

कल्लू शराबी – चल झूठी!!!

उसे तो शादी कहते हैं!!

पत्नी रात को कपड़े उतारते हुए कहती हैं

तुम्हे पता तो है क्या करना है

कल्लू शराबी ऐसी की तेसी में रात को कपड़े नहीं धोवोंगा

कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का love चल रहा था ।

अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुँच गये ।

बोले कमलापसंद है?

कल्लू पिताजी के पैर छूकर बोला - जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।

बस फिर क्या, बवाल हो गया...

दे चप्पल...दे चप्पल,,,,दे चप्पल..!!

बाप- बेटा, तूने इंजिनियरिंग के 4 सालों में सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा?

बेटा- बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तीली से 3 सिगरेट जलाना ।

बस फिर क्या...

दे चप्पल...दे चप्पल,,,,दे चप्पल..!!..!!

करवाचौथ पर पत्नि ने पति से कहा:-

छोटा-मोटा ही सही, लेकिन गोल्ड का कुछ तो ला दो।

पति:- यह लो, छोटा गोल्ड फ्लेक...!!!

2013 में देवदास का कुछ ऐसा हाल हुआ...

ममी ने कहा:- फेसबुक छोड़ दो।

डैडी ने कहा:- फ्री कॉल्स नाइट पैकेज छोड़ दो।

दोस्तों ने कहा:- मोबाइल से बैलेंस चुराना छोड़ दो।

पारो ने कहा:- शराब छोड़ दो।

और एक दिन आएगा:- जब पारो के बच्चे कहेंगे... मामू, अब तो हमारी ममी का पीछा करना छोड़ दो...!!!

एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर दिया:- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।

एक पहलवान ने शराबी का गला

पकड़कर कहा:- अपने शब्द वापस ले वरना...

शराबी:- ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने नहीं हैं...!!!

एक विस्की कितने की है?

पप्पू – 15 रूपये।

ग्राहक – ग्राहक – इतना सस्ता, इस होटल के मालिक से मिलना चाहता हूँ।

पप्पू – वो मेरी बीवी के साथ है।

ग्राहक – तुम्हारी बीवी के साथ क्या कर रहा है।

पप्पू – जो मैं उसके होटल के साथ कर रहा हूँ।

पूरी शराब की बोतल ही गटक ली आज उसने…

बीवी ने तो सिर्फ इतना ही कहा था के आज ‘PK‘ दिखा दो।

आपने कभी सोचा है, लड़की जब उलटी करती है तो माँ बोलती है, “कौन है वो कमीना”

और

जब लड़का उलटी करता है तो माँ बोलती है, “कमीना पी के आया है”

सार:

उलटी चाहे जो भी करे, कमीना लड़का ही होता है…

दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली और घर से दारू की खाली बोट्ल्स फेकने लगा… 1st फेक के बोला – तेरी वजह से मेरी नौकरी गयी, 2nd फेक के बोला – तेरी वजह से मेरा घर बिका, 3rd फेकते बोला – तेरी वजह से मेरी बीवी चली गयी, 4th उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला, तू साईड में हो जा तू बेक़सूर है…

छोड़ दिए वो सारे धंदे, जिन के अंजाम थे गंदे, पुरे 30 दिन नेक कामो में बिताऊंगा, अब सावन के बाद ही बियर को हाथ लगाउँगा… (“,)/ /).)

हट जाओ.. / /

मंदिर जाने दो…

यमराज- मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ…

शराबी आशिक- लेकिन वो तो अब यहां नहीं रहती

यमराज-अरे पागल तेरी जान लेने आया हूं मैं

शराबी आशिक- मैं भी तो उसी के बारे में बता रहा हूं कि

उसकी शादी हो गई पिछले साल.. अब लखनऊ में रहती है

इसके बाद क्या था यमराज खाली हाथ लौट गए.

हरीलाल का पेट खराब था..

पत्नी बोली :- आजवाइन ले लो!

हरीलाल :- शाम को टुन्न होकर घर आया

तो पत्नी बोली :- यह क्या है..

हरीलाल :- वही जो तूने सुबह कहा था कि

आज वाइन ले लो

संता ने प्रीतो नूँ मैसेज भेजया:

आखरी पैग चल रया ऐ, अद्दे घंटे विच घर पहुँच जावाँगा ।

जे नहीं आया ते ऐही मैसेज दोबारा पढ़ लईं।

शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,

Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,

जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!

मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये, लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए!

Que.: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है

Answer: इस कविता में कवि Wine Shop के बाहर खड़ा है

और उसका नवरात्रि का व्रत है!

पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था..

पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली:-

आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के शराब को

हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है ?

पति:- वजह है पगली.. वजह है..

अब देखो, दीवाली आ रही है

बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए कि नहीं?

ऐसी कौन सी जगह है जहां एक टिकटॉक स्टार जा सकता है और उस पर ध्यान नहीं दिया जा सकता है?

बार

जो दोस्त प्यार से दारू का बिल भर दे..

बस, अपने लिए तो वही 'सांता क्लॉज़' है!!!